शॉट्स वीडियो यानी इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए लोगों के ऊपर भूत सवार हो जाता है। रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जा रहे हैं। क्यों ने जान भी गवाना पड़े लेकिन रील बनाना का भूत कम ना हो।
Lalitpur News : रील बनाने के चक्कर में पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगाकर मारी लात, सामने खड़ा किशोर झुलसा
Jun 22, 2024 02:04
Jun 22, 2024 02:04
आग से झुलसकर किशोर की हालत गंभीर
यह पूरा मामला थाना बानपुर के ग्राम बड़ोखरा का है। जहां एक युवक ने पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगाने के बाद उसे लात मारी तो बोतल का ढक्कन खुल गया और पास में खड़े एक किशोर के ऊपर जाकर गिर गई। इससे किशोर आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बड़ोखरा निवासी मोहित अहिरवार (13) पुत्र सुरेश अहिरवार शुक्रवार की देर शाम को अपने घर के पीछे मौजूद था। वहीं पर गांव का एक युवक इस्टाग्राम के लिए अपने मोबाइल से रील बनाने की तैयारी कर रहा था। युवक ने एक प्लास्टिक की बोतल जिसमें करीब आधा लीटर पेट्रोल भरा हुआ था उसे जमीन पर रख दिया। पास में खड़ा मोहित यह सबकुछ खड़ा हुआ देख रहा था। युवक ने मोबाइल की रिकार्डिंग चालू की और जमीन पर पेट्रोल से भरी बोतल में माचिस की तीली जलाकर आग लगा दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता। युवक ने आग लगी बोतल में लात मार दी। जिससे बोतल उछलकर वहीं पास में खड़े मोहित के पैरों से टकरा गई। मोहित के लोवर में आग लग गई। कपड़ो में आग लगने से मोहित चिल्लाने लगा।
चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों सहित परिजन भागकर मौके पर पहुंचे और आग लगे कपड़ों को मोहित के शरीर से उतारा। इस बीच आग से मोहित के दोनो पैर झुलस गए थे और वह घायल हो गया था। आनन फानन घायल को बानपुर के अस्प्ताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताई तो परिजन उसे लेकर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती कराया। मोहित के पिता ने गांव के युवक पर रील बनाने के चक्कर में पेट्रोल से भरी बोतल में आग लगाकर लात मारने से पास में खड़े उसके पुत्र के कपड़ों में आग लगने और झुलसकर घायल होने आरोप लगाया है।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष बानपुर सियाराम वर्मा ने बताया कि रील बनाने के चक्कर में एक युवक द्वारा आग लगी बोतल में लात मारने से पास में खड़ा किशोर आग की चपेट में आकर झुलकर घायल हो गया है। परिजनों ने अभी कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है। शिकायती पत्र मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:48 AM
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें