Jhansi News : CM से मुलाकात करने पहुंचे मेयर, 9 हजार मकान बचाने की लगाई गुहार, NGT के आदेश पर टूट रहे मकान

CM से मुलाकात करने पहुंचे मेयर, 9 हजार मकान बचाने की लगाई गुहार, NGT के आदेश पर टूट रहे मकान
सोशल मीडिया | सीएम योगी से मुलाकात करते झांसी मेयर बिहारी लाल आर्य।

Feb 01, 2024 09:17

झांसी में इन दिनों 9 हजार मकानों को लेकर संकट खड़ा हो गया है। एनजीटी के आदेश के बाद यहां तोड़ने की कार्रवाई होने जा रही है। परिवारों की पीड़ा सुनाने के लिए सीएम योगी से झांसी के मेयर ने मुलाकात की।

Feb 01, 2024 09:17

Short Highlights
  • झांसी में 9 हजार परिवारों पर संकट।
  • एनजीटी के आदेश पर जेडीए कर रहा कार्रवाई।
  • परिवारों की बात लेकर मेयर ने सीएम से की मुलाकात।

Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में नगर पार्क के लिए प्रस्तावित जमीन पर आशियाना बनाने वाले 9 हजार परिवारों का मामला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच गया है। बुधवार को महापौर बिहारी लाल आर्य ने सीएम कार्यालय में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और एनजीटी के आदेश पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकने की जानकारी दी। महापौर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने तथा किसी भी तरह की कार्यवाही पर रोक लगाने व नई महायोजना स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया है। महापौर के साथ उनकी बेटी व ब्लॉक प्रमुख बंगरा भारती आर्य ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

 

चलती रही जमीन की खरीद 

पिछली महायोजना में नगर पार्क और प्रखण्डीय पार्क के लिए डड़ियापुरा, पिछोर, तालपुरा, गुमनावारा की काफी जमीन चिन्हित की गई थी। चूंकि यह पूरी निजी भूमि थी, इसलिए इन जमीनों की खरीद-फरोख्त चलती रही। आशियाने भी बन गए, लेकिन पिछले दिनों इसकी शिकायत एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल) में की गई, जिसके बाद से मामला उलझ गया है। एनजीटी ने यहां बने मकानों को तोड़ने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद जेडीए ने लगभग 2700 मकानों को नोटिस दिए, जबकि यहां 9 हजार से अधिक मकान बन चुके हैं। एनजीटी के आदेश के विरोध में लोगों द्वारा पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन किया जा रहा है। बुधवार को महापौर बिहारी लाल आर्य ने अपनी ब्लॉक प्रमुख बेटी भारती आर्य के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने एनजीटी के चक्रव्यूह में फंसे 9 हजार से अधिक परिवारों की पीड़ा सुनाई। महापौर ने दावा किया कि सीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने तथा जल्द 2031 महायोजना स्वीकृत कराते हुए इस क्षेत्र को नगर पार्क से बाहर कराने का भरोसा दिलाया है।

 

17वें दिन भी अनशन जारी

महायोजना 2031 लागू करने एवं मौजा डड़ियापुरा, पिछोर, तालपुरा, झांसी खास, बूढ़ा आदि के लगभग 9 हजार घरों को गिराने के नोटिस दिए जाने के विरोध में गांधी उद्यान में चल रहा अनिश्चितकालीन अनशन 17वें दिन भी लगातार जारी रहा। धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं व पुरुषों ने गुरुवार से क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने आकर आज अनशनकारियों से मुलाकात की और उन्हें मकान न टूटने देने का आश्वासन दिया। उधर, अस्पताल में भर्ती राहुल राजपूत ने अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।


 

Also Read

एक बच्चे की और मौत, मरने वालों की संख्या हुई 12, प्रशासन का दावा- बीमारी से हुई मौत

18 Nov 2024 01:51 PM

झांसी झांसी अग्निकांड : एक बच्चे की और मौत, मरने वालों की संख्या हुई 12, प्रशासन का दावा- बीमारी से हुई मौत

झांसी के मेडिकल कॉलेज में NICU में लगी आग में 12 नवजातों की मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में कई बच्चे झुलस गए। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। और पढ़ें