मोंठ नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारी पिछले 6 महीने से वेतन न मिलने से बेहद परेशान हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी मोंठ को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं को रखा है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने से उनका जीवनयापन मुश्किल हो गया है। वे बच्चों की फीस भरने और घर चलाने में भी असमर्थ हैं।
Jhansi News : मोंठ नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी 6 महीने से बिना वेतन, उपजिलाधिकारी से की गुहार
Dec 18, 2024 07:06
Dec 18, 2024 07:06
सफाईकर्मियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि नगर पंचायत के लिपिक वेतन के मामले में सही जानकारी नहीं देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस माह निधि आने के बावजूद उनका वेतन जारी नहीं किया गया, बल्कि अन्य कार्यों में खर्च कर दिया गया।
भुखमरी की कगार पर पहुंचे सफाईकर्मी
सफाईकर्मियों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण वे भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि उनके पास रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। सफाईकर्मियों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उनका लंबित वेतन जल्द से जल्द जारी किया जा सके।
कार्य बहिष्कार की चेतावनी
सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन कार्य बहिष्कार करने पर विचार करेंगे। उन्होंने मांग की है कि बीते छह माह का लंबित वेतन तत्काल जारी किया जाए और भविष्य में समय पर वेतन सुनिश्चित किया जाए ताकि कर्मचारियों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।