झांसी रोडवेज की 129 बसों में जल्द पैनिक बटन की सुविधा उपलब्ध होगी। यूपी-मार्गदर्शी एप के सहारे यह सुविधा काम करेगी, जिससे बसों की लाइव लोकेशन और आपातकालीन सहायता जैसे फायदे मिलेंगे। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
Jhansi News : झांसी रोडवेज की 129 बसों में जल्द लगेगा पैनिक बटन, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुविधा
Jan 08, 2025 17:57
Jan 08, 2025 17:57
डेढ़ साल की मेहनत के बाद होगी शुरुआत
परिवहन विभाग पिछले डेढ़ साल से इस एप आधारित सुविधा को तैयार करने में लगा हुआ है। हालांकि, इतने लंबे समय के बाद भी इसे लॉन्च नहीं किया जा सका है। अब इसे शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस एप के जरिए न सिर्फ बसों की लाइव लोकेशन मिलेगी बल्कि अन्य सुविधाएं भी यात्रियों को दी जाएंगी।
पैनिक बटन की कार्यप्रणाली
पैनिक बटन सीधे कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा। किसी भी यात्री द्वारा बटन दबाने पर कंट्रोल रूम को तुरंत मैसेज मिलेगा। इसके बाद कंट्रोल रूम की टीम यात्री से फोन पर संपर्क करेगी और आपातकालीन स्थिति में पुलिस कुछ ही समय में मदद के लिए पहुंच जाएगी। यह सुविधा अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
अन्य सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध
यूपी-मार्गदर्शी एप के जरिए यात्रियों को बस की देरी, स्टैंड पर बस की स्थिति और समय की जानकारी भी मिल सकेगी। इसके अलावा इमरजेंसी के समय मदद लेना भी आसान होगा।
वीटीएस सिस्टम का काम अधूरा
झांसी डिपो में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) लगाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। डिपो की 129 बसों में से अब तक केवल 104 बसों में ही यह सिस्टम लगाया गया है। डिपो के एआरएम रामदास का कहना है कि शेष 25 बसों में भी आगामी दो महीनों के भीतर वीटीएस सिस्टम स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ मेले में भेजी गई सभी बसों में यह सुविधा पहले से उपलब्ध है।
Also Read
8 Jan 2025 06:29 PM
बिहार के रोहतास जिले की एक 16 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने सभी को चौंका दिया। जिस युवक का किडनैप और मर्डर मानकर चाचा समेत 5 लोगों को जेल भेजा गया, वह अचानक झांसी में जिंदा मिला। यह रहस्यमयी कहानी बिहार से यूपी तक हलचल मचा रही है। जानिए कैसे सालों बाद सुलझी... और पढ़ें