चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर 10 शवों को निकाला गया। वहीं 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। मेडिकल कॉलेज की बिजली कट गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। कारणों का पता नहीं चल पाया है।
झांसी में दिल दहलाने वाली घटना : मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 नवजात जिंदा जले, सीएम योगी ने रिपोर्ट मांगी
Nov 16, 2024 02:18
Nov 16, 2024 02:18
- खिड़की का शीशा तोड़कर निकाले जा रहे शव
- आग लगने के बाद भी नहीं बजा सेफ्टी अलार्म
- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी के लिए रवाना
सीएम योगी ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट
सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को झांसी के लिए रवाना कर दिया है। उनके साथ प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और ADG जोन कानपुर आलोक सिंह भी झांसी आ रहे हैं। सीएम योगी ने घटना की जांच रिपोर्ट 12 घंटे में देने को कहा है। कमिश्नर और डीआईजी हादसे की जांच कर रहे हैं।
खिड़की का शीशा तोड़कर निकाले जा रहे शव
चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर 10 शवों को निकाला गया। वहीं 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। मेडिकल कॉलेज की बिजली कट गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने का कारण ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। कुछ समय तक समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने जब एसएनसीयू वार्ड से धुआं निकलते देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के कर्मचारी शिशु वार्ड की तरफ भागे। रोते-बिलखते बच्चों के परिजन भी उनके पीछे-पीछे भागे। हालांकि आग की लपटों और धुएं की वजह से कोई वार्ड में नहीं घुस पाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने खिड़की का शीशा तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: A massive fire broke out at the Neonatal intensive care unit (NICU) of Jhansi Medical College. Many children feared dead. Rescue operations underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 15, 2024
(Visuals from outside Jhansi Medical College) pic.twitter.com/e8uiivyPk3
आग लगने के बाद भी नहीं बजा सेफ्टी अलार्म
दमकल कर्मी मुंह पर रुमाल बांधकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। चाइल्ड वार्ड में आग लगने के बावजूद सेफ्टी अलार्म नहीं बजा। अगर समय से सेफ्टी अलार्म बज जाता तो इतनी बड़ी घटना होने से रोकी जा सकती थी।
काटी गई मेडिकल कॉलेज की बिजलीझांसी से दिल दहलाने वाली खबर है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। जिसमें 10 नवजात बच्चों की मृत्यु हो गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं।@jhansipolice @rangejhansi @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/cwNNwfbZaG
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 15, 2024
जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच चुका है। मेडिकल कॉलेज की बिजली काट दी गई है। अब तक करीब 30 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि बाहर की तरफ जो बच्चे थे, वो बचा लिए गए हैं। अंदर की तरफ जो बच्चे थे, वो काफी झुलस गए हैं। 10 बच्चों की मौत हो गई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। जितने बच्चे घायल हैं, उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उधर, डीआईजी रेंज झांसी ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। कमिश्नर विमल दुबे ने बताया कि अधिकांश बच्चों को बचा लिया गया है। एनआईसीयू वार्ड की दो यूनिट हैं, एक अंदर और दूसरी बाहर की तरफ। आग अंदर की ओर से लगी है।
सीएम योगी ने जताया दुख@jhansipolice for information and immediate action please.
— DIG RANGE JHANSI (@rangejhansi) November 15, 2024
घटना पर सीएम योगी दुख जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
डिप्टी सीएम झांसी के लिए रवानाजनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। परिजन रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। कानपुर से बड़ी डॉक्टरों की बड़ी टीम को झांसी के लिए रवाना किया गया है। सीएम के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी झांसी के लिए रवाना हुए। बुंदेलखंड क्षेत्र के ज्यादातर लोग मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी और इलाज के लिए आते हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक क्या बोले
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर ने बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन चूंकि कमरा अत्यधिक ऑक्सीजनयुक्त था, इसलिए आग तेजी से फैल गई। कई बच्चों को बचा लिया गया। 10 बच्चों की मौत हो गई। घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।
#WATCH | Sachin Mahor, Chief Medical Superintendent says, " There were 54 babies admitted in the NICU ward. Suddenly a fire broke out inside Oxygen concentrator, efforts to douse the fire were done but since the room was highly oxygenated, fire spread quickly...many babies were… https://t.co/Ki57EngJTf pic.twitter.com/HwqjpgbcGU
— ANI (@ANI) November 15, 2024
Also Read
16 Nov 2024 10:13 AM
उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात हुए एक भीषण हादसे ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में रात... और पढ़ें