advertisements
advertisements

Jhansi News : ट्रेनों की धीमी रफ्तार से यात्रियों का बढ़ा गुस्सा, दो दिन में 19 हजार टिकट रद्द

ट्रेनों की धीमी रफ्तार से यात्रियों का बढ़ा गुस्सा, दो दिन में 19 हजार टिकट रद्द
सोशल मीडिया | ट्रेन लेट होने से यात्रियों में नाराजगी

May 07, 2024 02:02

रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इन कार्यों के चलते ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

May 07, 2024 02:02

Short Highlights
  • रविवार को 24 से अधिक ट्रेनें 5 से 21 घंटे तक की देरी से झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचीं
  • दो दिन में 19 हजार से अधिक यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करा दिया
  • यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
  • कई यात्रियों को अपने कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा है
Jhansi News : रेलवे के विकास कार्यों के चलते झांसी मंडल में ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है। रविवार को 24 से अधिक ट्रेनें 5 से 21 घंटे तक की देरी से झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इस लेटलतीफी से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और दो दिन में 19 हजार से अधिक यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करा दिया। रविवार को झांसी स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। ट्रेनों के घंटों देरी से आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए दूसरे साधन ढूंढने पड़े।

देरी से चलने वाली ट्रेनें 
देरी से चलने वाली ट्रेनों में पुणे स्पेशल एक्सप्रेस (21 घंटे देरी), कुशीनगर एक्सप्रेस (17 घंटे देरी), लोकमान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस (13 घंटे देरी), लोकमान्य तिलक-सीतापुर एक्सप्रेस (12 घंटे देरी), मालवा एक्सप्रेस (10 घंटे देरी), राप्तीसागर एक्सप्रेस (9 घंटे देरी), निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस (9 घंटे देरी), सचखंड एक्सप्रेस (9 घंटे देरी) शामिल हैं। इसके अलावा, हीराकुंड एक्सप्रेस (8 घंटे देरी), अमृतसर एक्सप्रेस (7 घंटे देरी), झेलम एक्सप्रेस (7 घंटे देरी), मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस (7 घंटे देरी), लखनऊ-झांसी अनारक्षित (7 घंटे देरी), हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (6 घंटे देरी), अंडमान एक्सप्रेस (5 घंटे देरी), उत्कल एक्सप्रेस (5 घंटे देरी), छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति (5 घंटे देरी), हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल (5 घंटे देरी), हिमसागर एक्सप्रेस (5 घंटे देरी) और लोकमान्य तिलक स्पेशल एक्सप्रेस (5 घंटे देरी) भी घंटों देरी से झांसी पहुंचीं।

इंटरलॉकिंग और रेल सुरक्षा के कार्य किए जा रहे हैं
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी मंडल सहित कई मंडलों में इंटरलॉकिंग और रेल सुरक्षा के कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के चलते ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है।

यात्रियों की परेशानी
ट्रेनों की देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों को अपने कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Also Read

14 घंटे बिजली गुल रहने से लोगों का दिन हुआ खराब, हसारी पावर हाउस में ट्रांसफार्मर में लगी आग, तेज आंधी से टूटे तार

20 May 2024 04:26 AM

झांसी Jhansi News : 14 घंटे बिजली गुल रहने से लोगों का दिन हुआ खराब, हसारी पावर हाउस में ट्रांसफार्मर में लगी आग, तेज आंधी से टूटे तार

रविवार को झांसी में बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सुबह तेज आंधी और दोपहर में हंसारी पावर हाउस में ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से शहर में 14 घंटे तक बिजली गुल रही। और पढ़ें