शादियों के सीजन में यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। इनमें से कई ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।
Jhansi News : शादियों के सीजन में यात्रियों को झटका, झांसी से ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द
Nov 29, 2024 20:42
Nov 29, 2024 20:42
प्रमुख ट्रेनें जिनका संचालन निरस्त हुआ
11123 ग्वालियर-बरौनी मेल : यह ट्रेन 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी।
11124 बरौनी-ग्वालियर मेल : यह ट्रेन 3 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी।
झांसी-लखनऊ इंटरसिटी : यह ट्रेन 1 दिसंबर से 23 फरवरी के बीच प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार को नहीं चलेगी।
12177 चंबल एक्सप्रेस : यह ट्रेन आगरा कैंट से मथुरा के बीच 6 दिसंबर से 10 जनवरी तक संचालित नहीं होगी।
ताज एक्सप्रेस : यह ट्रेन तीन महीने तक झांसी नहीं आएगी। 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक यह ट्रेन नई दिल्ली-ग्वालियर के बीच ही चलाई जाएगी।
सप्ताहिक ट्रेन प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस : यह ट्रेन झांसी से कोलकाता के बीच 6, 13, 20 व 27 दिसंबर और तीन व 10 जनवरी को निरस्त रहेगी।
कोलकाता से झांसी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22197 : यह ट्रेन 8, 15, 22 व 29 दिसंबर और 5 व 12 जनवरी को संचालित नहीं होगी।
यात्रियों को हो रही परेशानी
शादियों के सीजन में इन प्रमुख गाड़ियों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे के मंडलीय जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है।
Also Read
10 Dec 2024 10:25 AM
झांसी के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया। तलवार से पति-पत्नी की हत्या कर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। और पढ़ें