झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jhansi News : मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान महिला की मौत, मायके वालों ने लगाए लापरवाही के आरोप
Nov 07, 2024 15:41
Nov 07, 2024 15:41
ये है पूरा मामला
मृतका के भाई चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी बहन पूजा की शादी 3 मई 2021 को हुई थी और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। पूजा दूसरी बार गर्भवती थी और 9 महीने पूरे हो चुके थे। 5 नवंबर को पूजा को पेट में दर्द हुआ जिसके बाद उसे बघेरा अस्पताल ले जाया गया और वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
9 महीने की प्रेग्नेंसी
चंद्रशेखर का आरोप है कि पूजा के इलाज में ससुराल वालों ने लापरवाही बरती और 9 महीने की प्रेग्नेंसी में एक बार भी उसकी जांच नहीं कराई गई। पूजा की मौत के बाद मायके पक्ष के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और हंगामा करते हुए इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीं, ससुराल वाले इलाज कराने का दावा कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच इस मामले को लेकर तनाव का माहौल है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read
2 Jan 2025 04:27 PM
झांसी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लव मैरिज के 11 महीने बाद सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली क्रॉसिंग के पास हुआ। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मृतका के परिजनों न... और पढ़ें