झांसी में हाई-वोल्टेज ड्रामा : छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस की कार्रवाई से नाराज युवतियां पानी की टंकी पर चढ़ीं

छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस की कार्रवाई से नाराज युवतियां पानी की टंकी पर चढ़ीं
UPT | सुनवाई नहीं होने पर युवतियों ने दी आत्महत्या की धमकी

Dec 14, 2024 09:07

झांसी के मऊरानीपुर में छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस की कार्रवाई से नाराज दो युवतियां पानी की टंकी पर चढ़ गईं। जानिए पूरा मामला।

Dec 14, 2024 09:07

Jhansi News : झांसी के मऊरानीपुर में पुलिस की कार्यशैली से नाराज दो युवतियां शुक्रवार को तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गईं। पेट्रोल की कैन लेकर आत्महत्या की धमकी देने वाली इन युवतियों का आरोप है कि उनके साथ छेड़छाड़ हुई, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए युवतियों को तीन घंटे बाद टंकी से नीचे उतारा।

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
घटना 15 नवंबर को हुई, जब मऊरानीपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दूसरी पक्ष की दो सगी बहनों समेत अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। लेकिन युवतियों और उनके परिवार का आरोप है कि उनके घर में घुसकर उनके साथ छेड़छाड़ की गई, जिसकी शिकायत के बावजूद पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।

अफसरों ने दी कार्रवाई का भरोसा
घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि युवतियों को समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया गया। युवतियों की तहरीर के आधार पर अब क्रॉस एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी पर विभागीय जांच शुरू
मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने मऊरानीपुर थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगने के बाद अब मामले को निष्पक्षता से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

दबाव बनाने के लिए उठाया कदम
एसपी ग्रामीण ने कहा कि युवतियों के खिलाफ चार दिन पहले ही अभियोग दर्ज किया गया था। टंकी पर चढ़ने की घटना को पुलिस पर दबाव बनाने का तरीका बताया जा रहा है।
 

Also Read

विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख तय, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

14 Dec 2024 10:37 AM

झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय : विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख तय, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

झांसी विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित की हैं। विद्यार्थी अब 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। और पढ़ें