कानपुर में आयकर भरने वाले 41 हजार से ज्यादा लोग मुफ्त में राशन उठा रहे हैं। इसके साथ जिन किसानों के पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन है, वह भी सरकारी की योजना का लाभ ले रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है।
मुफ्त राशन: आयकर रिर्टन भरने वाले 41,873 लोग उठा मुफ्त राशन, एक्शन की तैयारी में जिला प्रशासन
Aug 09, 2024 15:56
Aug 09, 2024 15:56
कानपुर में 63,148 अंत्योदय 7,55,788 पात्र राशन कार्ड धारक हैं। शासन के आदेश पर राशन कार्ड से फ्री में राशन लेने वाले अपात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सबसे पहले पति की मौत के बावजूद राशन लेने वाली विधवाओं के राशन कार्ड से पति का नाम हटाया जा रहा है।
घर-घर होगा सत्यापन
आयकर और क्रय केंद्र में गेंहू चावल बेचने वाले राशन कार्ड धारकों को देखा जा रहा है। सभी जिले के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को आयकर भरने वाले और क्रय केंद्रों पर गेंहू चावल बेचने वालों का डाटा दिया गया है। उनका घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। ऐसे कार्ड धारकों का राशन कार्ड की सूची से नाम हटाया जाएगा। पैन और आधार कार्ड की अनिवार्यता ने इनकी पोल खोल दी है।
शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हैं शामिल
इस तरह के अपात्रों को सरकारी योजनाओं के लाभ से बाहर किया जाएगा। आयकर भरने वाले राशन कार्ड धारक 36,888 शहर में हैं। इसमें सबसे ज्यादा लोग जूही और किदवई नगर के लोग शामिल हैं। क्रय केंद्र में राशन बेचने वाले सबसे ज्यादा कार्ड धारक ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बिल्हौर और फिर शिवराजपुर के लोग हैं।
Also Read
23 Nov 2024 08:05 AM
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।जहां शादी समारोह से लौट रही किशोरी को अगवा कर आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।विरोध करने पर युवती को जान से मारने की भी धमकी दी है।वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृ... और पढ़ें