कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। रेस्टोरेंट में आग लगता देख इलाके में हड़कंप मच गया। वही सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
Kanpur News: चमनगंज स्थित रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, फायरब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर पाया काबू
Nov 17, 2024 16:51
Nov 17, 2024 16:51
Kanpur News: कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। रेस्टोरेंट में आग लगता देख इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद लोगो ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड और पुलिस टीम को दी।सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगने की घटना बताई जा रही है। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।
आग पर पाया काबू
बता दें कि चमनगंज स्थित इलाके में बेक एंड टेक के नाम से एक नॉनवेज की दुकान है। आज रविवार दोपहर अचानक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग लगने के दौरान काम कर रहे कारीगरों के बीच मे भगदड़ मच गई।कर्मचारी जब तक आग में पानी डालकर आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की उठती ऊची लपटों ने बगल की बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया।जिसके बाद अगल बगल बिल्डिंग में रहने वालों ने आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया।साथ ही इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मसक्कत के बाद आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।फिलहाल आग से किसी तरह की कोई भी जनहानि की सूचना नही है।वही रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी द्वारा ये भी बताया गया कि सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगी थी।
सीएफओ ने दी जानकारी
वही इस पूरे मामले पर सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आज मिनी कन्ट्रोल पर एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।घटना के दौरान फिलहाल किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई है। वही आग लगने का क्या कारण है इसकी जानकारी की जा रही है।
Also Read
17 Nov 2024 06:46 PM
यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक पिता को अपने बेटे को वंदे भारत ट्रेन में बैठाना भारी पड़ गया। बेटे को दिल्ली के लिए ट्रेन में बैठाने गया पिता ट्रेन के दरवाजे बंद होने के चलते अंदर ही फस गया।जिसके बाद उसको दिल्ली न चाहते हुए दिल्ली जाना पड़ गया। और पढ़ें