नर्सिंग छात्रा की हत्या का मामला : लड़की को स्कार्पियो से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, शादी से इनकार करने पर दिया वारदात को अंजाम

लड़की को स्कार्पियो से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, शादी से इनकार करने पर दिया वारदात को अंजाम
UPT | पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

Nov 29, 2024 21:15

कन्नौज में नर्सिंग छात्रा को स्कार्पियो से कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा ने शादी करने से इनकर कर दिया था। जिसकी वजह से हत्यारोपी ने स्कार्पियो से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Nov 29, 2024 21:15

Short Highlights
  • कॉलेज जाते समय अरुण ने स्कार्पियो से छात्रा को कुचल दिया था
  • पिता की मौत के बाद मां ने छात्रा को ननिहाल में छोड़कर कर ली थी दूसरी शादी
  • हत्यारोपी नर्सिंग छात्रा से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिजन इसके लिए तैयारी नहीं थे
Kannauj News : यूपी की कन्नौज पुलिस ने नर्सिंग छात्रा को स्कार्पियो से कुचलने वाले आरोपी अरुण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह रिंकी को जान से मारना नहीं चाहता था। स्कार्पियो से हल्की चोंट पहुंचाकर डराना चाहता था। लेकिन इसमें रिंकी की जान चली गई।

मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र स्थित नगला मुकुंद गांव निवासी अरुण राजपूत ने बताया कि पिता चरन सिंह की कई साल पहले मौत हो गई थी। मां ने मुझे ननिहाल में छोड़कर दूसरी शादी रचा ली। छोटे भाई नितिन को अपने साथ ले गई थी। ननिहाल में रहकर उसने बीएससी तक की पढ़ाई की। उसके साथी उसे मां की दूसरी शादी करने के लिए अक्सर ताने देते थे। जिसकी वजह से अरुण आहत रहता था।

इस वजह से छात्रा को कुचला था
ननिहाल में रहते हुए उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाली रिंकी उर्फ कुसुमलता से हो गई। वह रिंकी से शादी करना चाहता था। रिंकी फर्रुखाबाद के बघार स्थित एक मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। कुछ महीनों पहले से रिंकी किसी से बात करने लगी थी। इसके साथ ही अरुण से शादी करने से मना कर दिया था।इसके बाद रिंकी ने अरुण से बात करना बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर अरुण ने 12 नवंबर को कॉलेज जाते समय रिंकी को स्कार्पियो से कुचल दिया था।

कहां से आई स्कार्पियो 
अरुण ननिहाल में रहकर जेब खर्च के लिए पूरी तरह से मामा शिवनाथ और रामऔतार पर निर्भर था। करोना काल के दौरान पूरी तरह से आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी। जिसकी वजह से अरुण शराब तस्करी के कारोबार में उतर आया। अरुण दिल्ली से लेकर बिहार तक शराब तस्करी का जाल बिछाने में जुट गया। उसके सहयोग के लिए कई युवक साथ में काम करते हैं। इस कारोबार को अंजाम देने के लिए पुरानी तेज रफ्तार गाड़ियों का इस्तेमाल करता था। 

Also Read

छह साल की बच्ची से रेप के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 25 साल की सजा, पुलिस ने 14 दिनों में दाखिल की चार्जशीट

11 Dec 2024 10:53 AM

इटावा Etawah News: छह साल की बच्ची से रेप के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 25 साल की सजा, पुलिस ने 14 दिनों में दाखिल की चार्जशीट

इटावा में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 25 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 15 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। दुष्कर्म के इस मामले में 09 महीने में पूरी सुनवाई होने के बाद आरोपी को सजा सुनाई गई है। और पढ़ें