Kanpur News : यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में दिखी नाराजगी, कही ये बात

यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में दिखी नाराजगी, कही ये बात
UPT | यूजीसी नेट परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी

Jun 20, 2024 13:59

एक बार फिर से परीक्षा दे चुके छात्र छात्राओं के लिए बुरी खबर सामने आई है। दो दिन पहले 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हो गई है। यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली के चलते शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को निरस्त कर दिया…

Jun 20, 2024 13:59

Kanpur News : एक बार फिर से परीक्षा दे चुके छात्र छात्राओं के लिए बुरी खबर सामने आई है। दो दिन पहले 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हो गई है। यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली के चलते शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को निरस्त कर दिया है। वहीं एक के बाद एक परीक्षा रद्द होने से छात्र छात्राओं में काफी निराशा देखने को मिल रही है। जिसके चलते छात्र छात्राओं ने सरकार से मांग की है कि परीक्षाओं में हो रहे फर्जीवाड़े और धांधली को रोका जाए और इसपर सख्त नियम बनाये जाएं ताकि परीक्षाओं में हो रही इस तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।

बार बार परीक्षा रद होने से छात्र परेशान
वहीं इस पूरे मामले में यूजीसी नेट परीक्षा दे चुकी छात्रा स्मृति वर्मा ने बताया कि 18 जून को हमने कानपुर के नबाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल स्कूल में  यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी। जिसके बाद अब जानकारी हुई कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी के चलते इसको रद्द कर दिया गया है। अभी हाल ही में NEET की परीक्षा भी पेपर लीक होने के चलते निरस्त किए जाने की मांग हो रही है और उससे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इस तरह से परीक्षाओं के निरस्त होने से छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए। ताकि किसी भी छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।अब इस तरह की परीक्षाएं कराने वाली एजेंसियों पर भरोसा ही नहीं रहा है। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने से बच्चे काफी तनाव में हैं।इस बार पेपर बहुत अच्छा हुआ था, उम्मीद थी कि परिणाम अच्छा आएगा लेकिन परिणाम आने से पहले परीक्षा रद्द होने की खबर आ गई।अब समझ नहीं आ रहा है कि फिर यह परीक्षा कब आयोजित होगी।

Also Read

नसीम के कंधों पर सोलंकी परिवार की राजनीतिक विरासत, इरफान की पत्नी को सपा ने बनाया प्रत्याशी

8 Jul 2024 10:49 AM

कानपुर नगर Assembly By-Election: नसीम के कंधों पर सोलंकी परिवार की राजनीतिक विरासत, इरफान की पत्नी को सपा ने बनाया प्रत्याशी

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। बीजेपी रामपुर उपचुनाव की तर्ज पर कानपुर की सीसामऊ सीट जीतना चाहती है। सीसामऊ प्रभारी और प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके है... और पढ़ें