एक बार फिर से परीक्षा दे चुके छात्र छात्राओं के लिए बुरी खबर सामने आई है। दो दिन पहले 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हो गई है। यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली के चलते शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को निरस्त कर दिया…
Kanpur News : यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में दिखी नाराजगी, कही ये बात
Jun 20, 2024 13:59
Jun 20, 2024 13:59
बार बार परीक्षा रद होने से छात्र परेशान
वहीं इस पूरे मामले में यूजीसी नेट परीक्षा दे चुकी छात्रा स्मृति वर्मा ने बताया कि 18 जून को हमने कानपुर के नबाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल स्कूल में यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी। जिसके बाद अब जानकारी हुई कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी के चलते इसको रद्द कर दिया गया है। अभी हाल ही में NEET की परीक्षा भी पेपर लीक होने के चलते निरस्त किए जाने की मांग हो रही है और उससे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इस तरह से परीक्षाओं के निरस्त होने से छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए। ताकि किसी भी छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।अब इस तरह की परीक्षाएं कराने वाली एजेंसियों पर भरोसा ही नहीं रहा है। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने से बच्चे काफी तनाव में हैं।इस बार पेपर बहुत अच्छा हुआ था, उम्मीद थी कि परिणाम अच्छा आएगा लेकिन परिणाम आने से पहले परीक्षा रद्द होने की खबर आ गई।अब समझ नहीं आ रहा है कि फिर यह परीक्षा कब आयोजित होगी।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें