कानपुर मेट्रो जहां एक तरफ मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड सेक्शन में यात्री सेवा शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जमीन के ऊपर भी सड़क निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Kanpur News: बैरिकेडिंग हटने के बाद चुन्नीगंज स्टेशन के पास शुरू हुआ सड़क निर्माण,शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से मिल रही राहत
Jan 06, 2025 20:22
Jan 06, 2025 20:22
Kanpur News: कानपुर मेट्रो जहां एक तरफ मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड सेक्शन में यात्री सेवा शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जमीन के ऊपर भी सड़क निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। शहर के मॉल रोड पर, जहां अधिकांश बैरिकेडिंग दीपावली से पहले हटा दी गई थी, अब सड़क रेस्टोरेशन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। शहर के अत्यंत व्यस्त इलाकों में से एक इस सड़क पर निर्माण कार्य के दौरान जनता को कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जीएसबी लेयर बिछाने का भी पूरा हुआ कार्य
बता दें कि कुछ समय से कानपुर मेट्रो अपने परियोजना कार्य से जुड़े सभी सड़क मार्गों को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहा है। मॉल रोड पर लाल इमली चौराहे के पास से बीएनएसडी इंटर कॉलेज के आगे तक की सड़क अब पूरी तरह बन चुकी है। इस सड़क से बैरिकेडिंग के हटने और सड़क बन जाने के बाद वाहन सवार फर्राटे के साथ गाड़ी चला पा रहे हैं। चुन्नीगंज चौराहे के तरफ की सड़क पर भी जीएसबी लेयर बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। रोलर के माध्यम से सड़क को चलने योग्य बनाने के बाद अब डीबीएम लेयर बिछाने की तैयारी की जा रही है।
सड़क निर्माण का कार्य हुआ शुरू
मेट्रो द्वारा पिछले साल से ही सड़कों पर बैरिकेडिंग हटाकर उनके रेस्टोरेशन की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन के निकट सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य किया गया। हाल ही में नरौना चौराहा से भी बैरिकेडिंग हटा ली गई है। यहां सड़क निर्माण की प्रक्रिया के लिए जीएसबी लेयर बिछाकर सड़क का समतलीकरण कर दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में यहां भी सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इन सड़कों के पूरी तरह बन जाने के बाद यातायात को सुगम बनाने में काफी मदद मिलेगी। हाल के महीनों में बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन से लगे हमीरपुर रोड पर भी बैरिकेडिंग हटाकर सड़क निर्माण कार्य किया गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आई है। कानपुर मेट्रो इन सभी कार्यों के साथ-साथ जल छिड़काव के लिए एंटी-स्मॉग गन, वॉटर टैंकर आदि का प्रयोग कर धूल उत्सर्जन के शमन के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है।
Also Read
7 Jan 2025 09:33 PM
इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत की घटना काफी चिंता जनक है। यह बारासिंघा 15 दिन पहले लखनऊ से लाया गया था। क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त बारहसिंगा दीवार से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें