Kanpur News : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने से पहले लगवाई गई थी जीत की होर्डिंग, बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष समेत 6 पर FIR दर्ज

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने से पहले लगवाई गई थी जीत की होर्डिंग, बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष समेत 6 पर FIR दर्ज
UPT | वायरल होर्डिंग

Jun 06, 2024 02:43

कानपुर में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले जीत की बधाई देने वाली होर्डिंग लगाई गई थी। इस मामले में एफएसटी-5 मजिस्ट्रेट ने बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश कुशवाहा समेत छह लोगों पर केस दर्ज कराया गया है।

Jun 06, 2024 02:43

Kanpur News : लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग के बाद नई सरकार की गठन के लिए राजनीतिक पार्टियां जोड़—तोड़ में जुट गईं हैं। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने से एक दिन पहले मिश्रिख लोकसभा सीट से चौथी बार सांसद बनने की बधाई देने वाली होर्डिंग लगवाए गए थे। इस मामले में कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष समेत छह लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उलंघन की एफआईआर दर्ज की गई है। ,

कानपुर में बीते सोमवार को मिश्रिख लोकसभा सीट से सांसद अशोक रावत को चौथी बार सांसद बनने की बधाई देने वाली होर्डिंग्स और बैनर लगवाए गए थे। जबकि मंगलवार को चुनाव की नतीजे आने थे। जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होर्डिंग वायरल हुई, तो अधिकारी हरकत में आ गए। अधिकारियों ने नायाब तहसीलदार रंजीत यादव होर्डिंग्स-बैनर हटवाने के निर्देश दिए।

छह पर एफआईआर दर्ज
एफएसटी-5 मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर छह के खिलाफ आचार संहिता उलंघन समेत तीन धाराओं के केस दर्ज कराया है। जिसमें बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार कुशवाहा, शिवराजपु मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, महिला नेत्री गीता गुप्ता, आलोक यादव, मनोज दिवाकर, जितेंद्र राजपूत को आरोपी बनाया गया है।

क्या है वायरल होर्डिंग
बीते सोमवार को वायरल होर्डिंग में देखा जा सकता है ​कि सबसे ऊपर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं। आशोक कुमार रावत सांसद जी को मिश्रिख लोकसभा का पुन: चौथी बार सांसद बनने की हार्दिक शुभकामनाएं एंव बधाई। उस होर्डिंग में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की तस्वीरें लगी हैं। 

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें