Kanpur News : जम्मू में हुए आतंकी हमले में घायल युवक के घर पहुंचीं कानपुर की मेयर, हर संभव मदद का भी दिया आश्वासन

जम्मू में हुए आतंकी हमले में घायल युवक के घर पहुंचीं कानपुर की मेयर, हर संभव मदद का भी दिया आश्वासन
UPT | कानपुर की मेयर ने मदद का आश्वासन दिया।

Jun 12, 2024 23:04

जम्मू में बीते दिनों आतंकवादियों द्वारा एक बस पर किये गए हमले के दौरान 3 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी।वहीं घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी…

Jun 12, 2024 23:04

Kanpur News : जम्मू में बीते दिनों आतंकवादियों द्वारा एक बस पर किये गए हमले के दौरान 3 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। इस दौरान हादसे में लगभग कुल 7 लोगों को मिलाकर कुल 10 लोगों की मौत हुई थी। साथ ही हमले में काफ़ी लोग घायल हो गए थे। जिसमें एक घायल कानपुर का है। वहीं आज घायल के पीड़ितों से कानपुर की महापौर मिलने पहुंची और परिवारजनों से बातचीत की।

रियासी इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने किया था हमला
बता दें कि बीते 9 जून को जम्मू के रियासी इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकवादी हमले में शहर का एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। और फिलहाल वह जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती है। देर शाम मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडे घायल युवक के घर सीसमऊ रेलवे लाइन पहुंची। महापौर ने घर पहुंच कर घायल दिनेश कुमार गुप्ता की बुजुर्ग मां को हिम्मत बंधाई। महापौर ने कहा कि इस मामले में वह पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगी। पीड़ित परिवार की तरफ से कहा गया कि अब तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने की बात कही गई। तो महापौर ने आश्वासन दिया कि वह कल ही इस मामले में कानपुर के डीएम से बात करेंगी।और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बताते चलें कि दिनेश कुमार गुप्ता उम्र करीब 25 साल मूल रूप से गोंडा के परशुराम के रहने वाले हैं। 4 जून की सुबह वह गोंडा गए थे जहां से वह ट्रेन से माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे वहां पर दर्शन करने के बाद शिवखोड़ी के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया
शिवखोड़ी बस हादसे में घायल कानपुर के युवक की बेहतर इलाज के लिए महापौर प्रमिला पांडे ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की और कानपुर के पीड़ित व्यक्ति के बेहतर इलाज और हर संभव मदद का आग्रह किया है। जिस पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महापौर प्रमिला पांडे को पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Also Read

महिला दस दिनों से थाना-चौकी के लगा रही थी चक्कर, रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर की खुदकुशी

5 Oct 2024 07:49 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : महिला दस दिनों से थाना-चौकी के लगा रही थी चक्कर, रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर की खुदकुशी

फर्रुखाबाद में एक महिला अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही थी। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। जिससे आहत होकर उसने सुसाइड कर ली। और पढ़ें