मानसून से पहले शहर के नालों की सफाई को लेकर आज नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कच्छ में महापौर ने इंजीनियरिंग विभाग की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इंजीनियरिंग विभाग सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी…
Kanpur News : एक्शन में दिखी कानपुर मेयर, समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
Jun 13, 2024 02:30
Jun 13, 2024 02:30
रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी जताई
बता दें कि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने सभी 6 ज़ोन के अभियंताओं के साथ नाला सफाई की समीक्षा बैठक नगर निगम मुख्यालय में बुलाई थी। बैठक में मेयर के सवाल पर एक भी अभियंता नाला सफाई के निरीक्षण के दौरान की फोटो तक नहीं दिखा पाए। इस पर मेयर ने कहा कि एक भी अभियंता धूप में मौके पर जाना जरूरी नहीं समझता सभी एसी में बैठकर नौकरी कर रहे हैं। दरअसल अभियंता ने मेयर के रिपोर्ट मांगने पर मार्च की रिपोर्ट दिखा दी। मेयर ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि नाला सफाई का कार्य मई माह में शुरू हुआ और रिपोर्ट मार्च की दिखाई जा रही है। इस पर चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्ति की।
मेयर ने जोन एक अधिशासी अभियंता से नाला सफाई की रिपोर्ट मांगी
मेयर ने जोन एक अधिशासी अभियंता से नाला सफाई की रिपोर्ट मांगी। मेयर ने अभियंता से पूछा कि म्योर मिल नाल कहां है। इस पर अभियंता नहीं बता पाए। इस पर मेयर का पारा चढ़ गया। उन्होंने चीफ इंजीनियर से कहा कि इन अभियंताओं की वजह से शहर में जल भराव हो रहा है। इन्हें यही नहीं पता कि म्योर मिल नाल कहां है लेकिन रिपोर्ट में नाला पूरी तरह साफ हो गया है।
वहीं जोन 2 की समीक्षा के दौरान अवर अभियंता दिवाकर भास्कर से जाजमऊ स्थित नाला की जानकारी मांगी। इस पर अभियंता ने जवाब दिया कि नाला बना दिया गया है लेकिन मेयर ने मोबाइल पर हकीकत खोल दी। मेयर ने कहा कि कल ही शिकायत आई और मौके पर कोई काम नहीं हुआ है इस पर उन्होंने तत्काल काम करने को कहा। मेयर ने बैठक में अभियंताओं पर तंज करते हुए कहा कि अभियंता मौके पर नहीं जाते हैं लेकिन नाला सफाई एक नंबर चल रही है। बिना अतिक्रमण हटाए नाला सफाई कर दी गई। जबकि यह संभव ही नहीं की अतिक्रमण हटाए बिना नाला सफाई पूरी कर ली जाए।
Also Read
20 Dec 2024 09:00 PM
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के बाद मामले ने तूल पकड़ा लिया हैं।जिसके चलते जगह जगह इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है।बयान के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कानपुर में भी इसको लेकर कल गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूक गया था।जिसके बाद पुलिस भ... और पढ़ें