कानपुर में आज एक बार फिर से जनता का आक्रोश देखने को मिला है।वार्ड 9 की जनता ने क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित जनता ने पार्षद पति को...
Kanpur News : नाराज जनता ने पार्षद पति को बंधक बनाकर इलाके में घुमाया, जानें क्या हैं समस्याएं...
Jul 31, 2024 14:21
Jul 31, 2024 14:21
समस्याओं से परेशान वार्डवासी
बर्रा 8सी ब्लॉक निवासी अनिता द्विवेदी ने आरोप लगाया कि इस वार्ड में पिछले 20 सालों कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। इलाके में सड़कें जर्जर और टूटी हुईं हैं। सकड़ टूटे होने की वजह से जलभराव होता है। बारिश में जलभराव की समस्या सबसे विकट हो जाती है। इलाके में न ही खंभों पर कोई लाइट लगी है, न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था है।कई बार इन समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इन्हीं समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी नाराजगी है। इसी के चलते आज क्षेत्रीय जनता ने पार्षद को फोन करके बुलाया था। महिला पार्षद की जगह उनके पति आये थे। जिसके बाद जनता ने उन्हें इलाके में घुमाया और समस्याओं से रूबरू कराया। पार्षद पति ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश की जाएगी।
समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया
इस मामले में पार्षद पति कविता वीरेंद्र चौहान ने बताया कि आज मुझे मेरे वार्ड के लोगों ने फ़ोन करके बुलाया था। उन्होंने इलाके में काफी जलभराव होने व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। मैं मौके पर पहुंचा और देखा कि इलाके में काफी समस्याएं हैं। इंटरलॉकिंग बैठ गई और नालियां पूरी जाम हैं। इसमें इलाके के लोगों से प्रार्थना पत्र लेकर इलाके की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा। साथ ही खंभों पर लाइट लगाई जाएगी।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें