उत्तर प्रदेश में लेखपाल चयन परीक्षा 2022 में 7720 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। नियुक्त लेखपालों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र...
Kanpur News : नवनियुक्त 29 लेखपालों को मिले नियुक्ति पत्र, 17 बेटियों ने झंडा गाड़ा...
Jul 10, 2024 18:50
Jul 10, 2024 18:50
कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद, विधायक
कानपुर के सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बुधवार को महापौर प्रमिला पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटिहार, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक सरोज कुरील और कानपुर के जिलाधिकारी आरके सिंह ने 29 लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिए। यह कार्यक्रम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए आयोजित हुआ। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 17 महिला लेखपालों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया। वहीं 5 नवनियुक्त लेखपालों को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए।
कुछ हद तक दूर होगी लेखपालों की कमी
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पांच लेखपालों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए लखनऊ भेजा गया है। जबकि 6 लेखपाल पहले से किसी सरकारी सेवा में थे। इस वजह से नियुक्ति पत्र लेने नहीं आ सके। 18 लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंप गए हैं। लेखपालों की नियुक्ति के बाद राजस्व में वृद्धि होगी और कहीं ना कहीं लेखपालों की कमी कुछ हद तक दूर हो जाएगी।
Also Read
23 Jan 2025 08:14 PM
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और आईआईटी कानपुर के बीच आज एक अहम समझौता हुआ है। जिसके तहत अब कानपुर आईआईटी शहर की पुलिसिंग व्यवस्था और स्मार्ट व बेहतर करेगी। इसके तहत आईआईटी कानपुर साइबर सिक्योरिटी फॉरेंसिक या आने वाली हर एक नई टेक्नोलॉजी जिसका पुलिसिंग को बेहतर करने में इस्तेमाल हो स... और पढ़ें