औरैया में पत्नी की विदाई कराने पहुंचे पति ने दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान देदी। पति-पत्नी के बीच एक साल से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से पत्नी एक साल से मायके में रह रही थी। चार महीने पहले उसने मायके में बेटी को जन्म दिया था। युवक पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल गया था।
Auraiya News : पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुंचे युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Nov 12, 2024 18:17
Nov 12, 2024 18:17
- पत्नी को ससुराल से विदा कराने पहुंचा था युवक
- पति से अनबन के बाद एक साल से मायके में रह रही थी पत्नी
- चार महीने पहले पत्नी ने बेटी को दिया था जन्म
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यौरा गोपालपुर निवासी रामप्रसाद निषाद किसान हैं। उनके बेटे अंशुल (26) की शादी 2021 में अयान थाना क्षेत्र अनुरुद्ध नगर निवासी रामबख्स की बेटी पूजा से हुई थी। अंशुल और पूजा के बीच बीते एक साल से अनबन चल रही थी। जिसकी वजह से पूजा एक साल से मायके में रह रही थी।
पत्नी की विदाई कराने पहुंचा था युवक
पूजा ने चार महीने पहले बेटी को मायके में जन्म दिया था। सोमवार को अंशुल पत्नी-बेटी को लेने के लिए ससुराल आया था। अंशुल और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद अंशुल कमरे में गया और दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान देदी। कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर पूजा ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने अंदर झांक कर देखा तो अंशुल का शव फंदे से लटक रहा था।
दोनों परिवारों में मचा कोहराम
पूजा के परिजनों ने घटना की सूचना अंशुल के परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे अंशुल के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाराज परिजनों को शांत कराया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पूजा ने बताया कि अंशुल साथ में चलने कि जिद कर रहा था। पूजा ने भागवत कथा सुनने गए पिता के वापस लौटने के बाद चलने की बात कही थी। इस बात से नाराज होकर कमरे में चला गया, और फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
14 Nov 2024 08:28 PM
कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें