औरैया जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 221 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। यह जमीन भूमाफियाओं के कब्जे में थी, जो इसे अवैध रूप से दुकानों और अन्य व्यावसायिक उपयोगों के लिए किराए पर दे रहे थे।
बुलडोजर एक्शन: औरैया में प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराई 221 करोड़ की जमीन... भूमाफिया अवैध रूप से किराय पर उठाते थे दुकानें
Jan 05, 2025 10:41
Jan 05, 2025 10:41
अतिक्रमण को ढहाने में छह जेसीबी मशीनों के आलावा बड़ी संख्या में सफाई कर्मी जुटे रहे। मलबे को ट्रैक्टर ट्राली से हटाया गया। पुराने नुमाइश मैदान के सामने सरकारी दस्तावेजों में पेंच कपास जे नाम पर दर्ज 6.5 एकड़ की जमीन अनिल शुक्ला और उनके भाई प्रेम नारायण शुक्ला का कब्जा था।
भूमाफियाओं का कब्जा
आरोप है कि इनकी तरफ से सरकारी जमीन को बिना अधिकार के 15-20 लोगों को अवैध रूप से किराय पर उठाते हुए, एक षड़यंत्र के तहत कब्जा कराया। कई साल से उनका इस जमीन पर कारोबार चल रहा था। हाल में ही जिला प्रशासन जमीन को कब्जा मुक्त कराने के नगर पालिका को आदेश जारी किए।
17 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जमीन को कब्जे में लेने से पहले पालिका प्रशासन की तरफ से 29 दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित करते हुए अवैध कब्जेदारों को एक सप्ताह के अंदर कब्जे हटाने के निर्देश दिए गए थे। पालिका प्रशासन की तरफ से 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने हिरासत में लिया
शनिवार को 22 अतिक्रमणों में अस्थाई लकड़ी आढ़तों के अलावा कई पक्के निर्माण धराशाही कर दिए गए। कुछ लोगों ने विरोध करने के प्रयास किया। लेकिन कार्रवाई के आगे किसी की नहीं सुनी गई। पुलिस कई विरोध करने वालों को हिरासत में कोतवाली ले गई। भू माफियाओं के कब्जे में मौजूद जमीन की कीमत 221 करोड़ रूपए है।
Also Read
6 Jan 2025 11:20 PM
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक विवाद के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर टकराव हुआ। घटना में करीब 70 ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया... और पढ़ें