Auraiya News: फसल बेचकर कमा रहे मुनाफा... मुफ्त अनाज से चल रहा परिवार, 499 किसानों के राशन कार्ड निरस्त

फसल बेचकर कमा रहे मुनाफा... मुफ्त अनाज से चल रहा परिवार, 499 किसानों के राशन कार्ड निरस्त
UPT | अनाज

Jan 18, 2025 10:39

औरैया में प्रशासन ने 499 किसानों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ये किसान अपनी फसलों को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मुफ्त अनाज योजना का लाभ ले रहे थे।

Jan 18, 2025 10:39

Auraiya News: यूपी के औरैया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला आपूर्ति विभाग ने मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को तगड़ा झटका दिया है। किसान अपने खेतों की फसल बेचकर गरीबों को मिलने वाले राशन का लाभ उठा रहे थे। ऐसे में 499 किसानों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं।

औरैया में 611 राशन की दुकाने हैं, जिसमें दो लाख 68 हजार 216 कार्ड धारकों के 10 लाख 47 हजार 668 सदस्यों (यूनिट) निशुल्क राशन वितरित किया जाता है। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभर्थियों को अलग-अलग मात्रा में राशन वितरित होता है। अंत्योदय कार्ड धारकों के 01 लाख 68 हजार 999 सदस्यों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम राशन मुफ्त मिलता है।

ऐसे पकड़े गए किसान 
वहीं, पात्र गृहस्थी के 88 हजार 988 सदस्यों को प्रतिमाह पांच किलो राशन मुक्त मिलता है। जिले में कई किसान ऐसे थे, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं थी। जिलापूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर मुफ्त राशन लेने वाले कार्ड धारकों और सरकारी क्रय केंद्रों पर फसल बेचने वालों का मिलान कराया गया। 

जिलापूर्ति कार्यालय पहुंचे किसान 
जिले में 499 किसान ऐसे थे जो मुक्त राशन ले रहे थे। यही कारण है कि उनके नाम सूची से हटाए गए हैं। कई किसान फरियाद लेकर जिलापूर्ति कार्यालय पहुंच रहे है। उनका कहना है कि उनके पास खेती नहीं है और नाम काट दिया गया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि यह ब्यौरा शासन स्तर पर पकड़ा गया है। 

Also Read

बैंक कर्मियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर किया घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

18 Jan 2025 12:57 PM

कानपुर नगर SBI बैंक में लूट के प्रयास में हथियार लेकर बैंक में घुसा युवक: बैंक कर्मियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर किया घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट के प्रयास की घटना का मामला सामने आया है। जहां हथियार बंद एक बदमाश ने आज शनिवार को दिनदहाड़े एसबीआई बैंक में घुसकर बैंक को लूटने का प्रयास किया।हालांकि बैंक कर्मियों ने सूझबूझ दिखाकर बदमाश को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर ... और पढ़ें