कानपुर के श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 33वां वार्षिकोत्सव अविरल 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल लेबर कमिश्नर सौम्या पांडे और लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Kanpur News : अविरल 2024 का हुआ आगाज, स्व.रतन टाटा जैसे कई महान विभूतियों को भी किया गया याद
Dec 23, 2024 00:49
Dec 23, 2024 00:49
Kanpur News : कानपुर के श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 33वां वार्षिकोत्सव अविरल 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल लेबर कमिश्नर सौम्या पांडे और लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत एक स्वागत गीत से हुई।इसी क्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो ने गणेश वंदना की प्रस्तुति की। इसके अलावा बच्चों ने अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्कूल के चेयरमैन ने दी जानकारी
कार्यक्रम को लेकर ऑक्सफोर्ड स्कूल के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि आज स्कूल का 33वां वार्षिक उत्सव अविरल 2024 आयोजित किया गया है। जिसमें बच्चों ने स्वयं को स्वस्थ फिट रहने का महत्व बताते हुए योग के माध्यम से अमूल्य संदेश दिया। स्कूल के चैयरमैन ने बताया की वार्षिक उत्सव अविरल 2024 का मूल्यविषय इतिहास था। इस विषय को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्यक्रम जैसे इतिहास का आईना जो वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित है जिसे कक्षा 7 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। महान योद्धा महाराणा प्रताप पर आधारित कार्यक्रम ने तो सबको मंत्र मुग्ध कर दिया यह कार्यक्रम कक्षा 11 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में नृत्य के माध्यम से देश प्रेम की भावना को प्रस्तुत करते हुए भी अनेक नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें कक्षा तीन की छात्राओं द्वारा किसानों तथा सैनिकों को श्रद्धांजलि दी,पुराने गीतों पर आधारित नृत्य ने सभी को अपने पुराने खेलों की याद दिलाई।
रतन टाटा की उपलब्धियों का हुआ अवलोकन
स्कूल की प्रबंधक विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया की आज रतन टाटा पर आधारित लघु नाट्य ने रतन टाटा की उपलब्धियों का अवलोकन किया।इसके अतिरिक्त अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पंजाबी गिद्दा तथा भांगड़ा डांस ने सभी को थिरकने के लिए विवश कर दिया। मनुष्य के जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कराटे ताइक्वांडो का अनूठा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कत्थक तथा गिरीनंदिनी नृत्यों को भी प्रस्तुत किया गया।
छात्रों को किया गया सम्मानित
मेधावी छात्रों को ग्रीन पार्क की चेयरमैन वंदना पाठक ने पुरुषकृत किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एडिशनल लेबर कमिश्नर सौम्या पांडे ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य को बनाने के सुझाव दिए।एक अच्छे समाज की उत्पत्ति में छात्रों के योगदान की चर्चा की।