गूगल मैप के भरोसे न करें सफर : नेविगेशन में बरतें सावधानी, बरेली में तीन की मौत के बाद कानपुर IIT ने बोली बड़ी बात

नेविगेशन में बरतें सावधानी, बरेली में तीन की मौत के बाद कानपुर IIT ने बोली बड़ी बात
UPT | कानपुर IIT

Nov 30, 2024 16:08

गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर में दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की कार अधूरे पुल से गिर गई। जिससे तीनों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे गूगल मैप के जरिए रास्ता खोज रहे...

Nov 30, 2024 16:08

Kanpur News : गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर में दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की कार अधूरे पुल से गिर गई। जिससे तीनों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे गूगल मैप के जरिए रास्ता खोज रहे थे। इसी तरह दिल्ली से मेरठ के एक गांव के लिए निकले बारातियों की गाड़ी गूगल मैप के चलते हापुड़ के सिंभावली पहुंच गई।

गूगल मैप ने दिखाई गलत राह
इन घटनाओं ने गूगल मैप की सीमाओं को उजागर किया है। पड़ताल में पता चला कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन सहित कई रास्ते, जिन्हें गूगल मैप सुगम मार्ग बताता है वो वास्तव में अधूरे या बंद हैं। एनएच-34 हाईवे पर कई ऐसे कट हैं जिन्हें टू-लेन या फोर-लेन दिखाया गया है, जबकि वे बंद हैं। सई नदी पर बने पुल पर हाइटगेज लगाए गए हैं, लेकिन गूगल मैप पर वह अभी भी चालू दिखता है।

आईआईटी विशेषज्ञों की राय
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर अमेय करकरे ने इस घटना के लिए गूगल मैप को पूरी तरह दोषी नहीं माना। उन्होंने कहा कि ऐसे अधूरे पुलों पर चेतावनी या अवरोधक लगाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। यात्रियों को भी पूरी तरह गूगल मैप पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

गूगल मैप कैसे करता है काम?
जानकारों के अनुसार, गूगल मैप सैटेलाइट इमेज और उपयोगकर्ता के मोबाइल डेटा पर आधारित होता है। यह लाइव डेटा के लिए यूजर्स के फीडबैक पर निर्भर करता है। यदि किसी सड़क पर नया निर्माण हो और डेटा अपडेट न हो तो मैप पुराने मार्ग ही दिखाता है।

सही रास्ते के लिए ये करें
  • नेविगेशन एप्स का संयोजन : गूगल मैप के अलावा अन्य नेविगेशन एप्स जैसे एप्पल मैप का उपयोग करें।
  • स्थानीय मार्गदर्शन : अनजान स्थानों पर स्थानीय लोगों से रास्ता पूछना अधिक सुरक्षित हो सकता है।
  • नेटवर्क स्थिरता : कमजोर नेटवर्क से भी गलत मार्ग दिखने की संभावना रहती है, इसलिए नेट कनेक्शन चेक करें।

Also Read

तेज रफ्तार कार ने महिला को उड़ाया ,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

30 Nov 2024 05:01 PM

कानपुर नगर Kanpur News: तेज रफ्तार कार ने महिला को उड़ाया ,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कानपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है।जहां तेज रफ्तार कार ने घर जा रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती युवती उछल कर काफी दूर गिर गई। वही यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। और पढ़ें