मोतीझील स्टेशन पर सज गया पुस्तकों का बाजार : एक माह तक चलने वाले पुस्तक मेले में लोकप्रिय और कालजयी रचनाओं से रूबरू होने का मिलेगा मौका

एक माह तक चलने वाले पुस्तक मेले में लोकप्रिय और कालजयी रचनाओं से रूबरू होने का मिलेगा मौका
UPT | मेट्रो स्टेशन पर लगा पुस्तकों का स्टॉल

Nov 29, 2024 19:30

कानपुर मेट्रो ने आज शुक्रवार से व्ही एण्ड एस कंपनी के सहयोग से मोतीझील मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक माह तक चलने वाले पुस्तक मेले का आयोजन किया है। इस पुस्तक मेले में देश-विदेश के लब्धप्रतिष्ठ लेखकों की रचनायें उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने वालों को डिस्काउंट का लाभ भी मिल रहा है।

Nov 29, 2024 19:30

Kanpur News : पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। कानपुर मेट्रो ने आज शुक्रवार से व्ही एण्ड एस कंपनी के सहयोग से मोतीझील मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक माह तक चलने वाले पुस्तक मेले का आयोजन किया है। इस पुस्तक मेले में देश-विदेश के लब्धप्रतिष्ठ लेखकों की रचनायें उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने वालों को डिस्काउंट का लाभ भी मिल रहा है। पुस्तक मेले के दौरान कानपुर मेट्रो द्वारा साहित्यिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

ब्लैक फ्राईडे के दिन से होती है क्रिसमस की खरीदारी की शुरुआत 
बता दें कि थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन यानी ब्लैक फ्राईडे के दिन से क्रिसमस के  खरीदारियों की शुरूआत होती है। मेट्रो यात्रियों ने नए साल और क्रिसमस के स्वागत में पुस्तक मेले से खरीदारी कर शॅपिंग की शुरूआत की।

बच्चो और युवाओं को भा रही है ये पुस्तकें 
इस पुस्तक मेले में बच्चों और युवाओं को विशेष रूप से पसंद आने वाली ’मांगा’ सीरीज, हैरी पॉटर और सुपरहीरोज पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध हैं। साहित्य में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यहां देश-विदेश के महान साहित्यकारों, मनीषियों और चिंतकों की लिखी हुईं पुस्तकें भी हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नॉन फिक्शन लेखक युवाल नोआह हरारी से लेकर फिक्शन की दुनिया में नाम कमाने वाले हारुकी मुराकामी जैसे लेखकों से, उनकी पुस्तकों के माध्यम से परिचित होने का यह बढ़िया मौका है। छात्रों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए सामान्य ज्ञान एवं मोटिवेशनल किताबें भी रखी गईं हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टेशनरी उत्पाद भी यहां उपलब्ध हैं।

प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी 
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, ’पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानपुर मेट्रो समय-समय पर पुस्तक मेले का आयोजन करता रहा है। इस लिहाज से मोतीझील मेट्रो स्टेशन का गेट नं-2 पुस्तक प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा प्वाइंट बनकर उभरा है। आज भी मोतीझील स्टेशन में इसी स्थान पर पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया है। साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे कथा, उपन्यास, कविता संग्रह, निबंध, संस्मरण, जीवनी आदि पर आधारित पुस्तकें यहां एक ही छत के नीचे खरीदी जा सकती हैं। कानपुर मेट्रो द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जा रहे पुस्तक मेलों को पुस्तक प्रेमियों और मेट्रो यात्रियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है’।

Also Read

अतीक अहमद गैंग का सदस्य बता कर दबंगों ने मारपीट कर फैलाई दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

9 Dec 2024 10:15 PM

कानपुर नगर Kanpur News : अतीक अहमद गैंग का सदस्य बता कर दबंगों ने मारपीट कर फैलाई दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दो पक्षों के विवाद का मामला सामने आया है।जहां एक पक्ष ने अपने आप को प्रयागराज वाले अतीक अहमद का सदस्य बताया है। उसने दूसरे पक्ष को धमकी दी की अतीक तो मर गए हैं मगर वह सब अभी जिंदा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा... और पढ़ें