कानपुर में 11वीं की छात्रा की गोली मारकर हत्या : ऑनर किलिंग या दुश्मनी, सीसीटीवी बंद, सवालों के घेरे में परिजन

ऑनर किलिंग या दुश्मनी, सीसीटीवी बंद, सवालों के घेरे में परिजन
UPT | symbolic

Dec 07, 2024 00:23

कानपुर के बिधनू क्षेत्र में शुक्रवार को एक 11वीं कक्षा की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जामू गांव में दिनदहाड़े हुई...

Dec 07, 2024 00:23

Kanpur News : कानपुर के बिधनू क्षेत्र में शुक्रवार को एक 11वीं कक्षा की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जामू गांव में दिनदहाड़े हुई, जब छात्रा श्रेया सिंह (16) घर के बाहर स्थित अपने बाबा की दुकान पर बैठी थी। गोली लगने के बाद श्रेया को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

य़ह है पूरी घटना
घटना के वक्त श्रेया दुकान पर अकेली बैठी थी। परिजनों के अनुसार, श्रेया परितोष इंटर कॉलेज की छात्रा थी और पिछले दो दिनों से तबीयत खराब होने के कारण स्कूल नहीं जा रही थी। सुबह करीब 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। गोली पेट के ऊपरी हिस्से में लगी, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

पुलिस जांच और आरोप
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ, एडीसीपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घर की दूसरी मंजिल के कमरे से एक काले बैग में 315 बोर का देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए, लेकिन फोरेंसिक जांच में पता चला कि हत्या में इस्तेमाल तमंचा वही नहीं था। पुलिस ने इस मामले में ऑनर किलिंग, हत्या और खुदकुशी तीनों कोणों से जांच शुरू की है। श्रेया के पिता विनय सिंह ने पड़ोसी महेंद्र सिंह और दो अन्य व्यक्तियों योगेश और अनुराग पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। विनय ने बताया कि महेंद्र के साथ उनके विवाद के चलते उन्हें और उनके परिवार को पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं।



संदेह के अन्य पहलू
पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रेया का गांव के एक युवक से संपर्क था, जो हाल ही में गांव लौटा था। इस युवक और श्रेया के परिजनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

पिता पर दर्ज हैं कई मुकदमे
श्रेया के पिता विनय सिंह पर धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, चोरी सहित नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उनकी पृष्ठभूमि को भी जांच का हिस्सा बना रही है।

सीसीटीवी बंद, सवालों के घेरे में परिजन
घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले एक महीने से खराब पड़े हैं, जिससे घटना के सटीक कारणों की जांच में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Also Read

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम... निजीकरण का किया विरोध

14 Jan 2025 07:54 PM

कानपुर देहात Kanpur Dehat News: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम... निजीकरण का किया विरोध

कानपुर देहात में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम कियाl। यह विरोध केंद्र या राज्य सरकार की उस नीति के खिलाफ है, जिसके तहत बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। और पढ़ें