Kanpur News : सीएसजेएमयू ने यूजी पीजी के इन सेमेस्टर परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, देखे पूरा कार्यक्रम

सीएसजेएमयू ने यूजी पीजी के इन सेमेस्टर परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी, देखे पूरा कार्यक्रम
UPT | छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय।

Apr 25, 2024 23:40

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है।

Apr 25, 2024 23:40

Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक द्वितीय व चतुर्थ पष्ठम और परास्नातक द्वितीय व चतुर्थ  की परीक्षा 16 मई से शुरू होगी। वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम की जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि गुरुवार को सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने वर्ष 2023-24 के स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष परास्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा B.ed, एमएड द्वितीय वर्ष की संस्थागत/ व्यक्तिगत/भूतपूर्व व बैक पेपर की मुख्य वार्षिक परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने छात्र-छात्राओं को सूचना जारी की है कि सभी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 16 मई से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि एनईपी 2023-24 पाठ्यक्रम के तहत स्नातक द्वितीय चतुर्थ व पष्ठं सेमेस्टर परास्नातक द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर तथा पूर्व से संचालित सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यह परीक्षाएं भी 16 मई से शुरू होगी।
 

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें