Kanpur News : बिधनू के कठुई गांव में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बिधनू के कठुई गांव में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
UPT | घटनास्थल का अफसरों ने किया निरीक्षण

Dec 03, 2024 20:50

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत कठुई गांव में एसएसबी जवान के पिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया हैं।परिजनों का आरोप है कि हत्या करते हुए शव को 6 फिट गहरे कुएँ में फेंक दिया देर शाम से मृतक के घर न लौटने पर सुबह खोजबीन शुरू की तो शव कुएँ में औंधे मुँह पड़ा मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Dec 03, 2024 20:50

Kanpur News : कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत कठुई गांव में एसएसबी जवान के पिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया हैं।परिजनों का आरोप है कि हत्या करते हुए शव को 6 फिट गहरे कुएँ में फेंक दिया देर शाम से मृतक के घर न लौटने पर सुबह खोजबीन शुरू की तो शव कुएँ में औंधे मुँह पड़ा मिला। परिजनों द्वारा ग्रामीणों की साहयता से शव को बाहर निकालते हुए सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस समेत पुलिस के उच्चअधिकारीयों ने फारेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

सोमवार शाम से थे लापता 
जानकारी के अनुसार कठुई गांव निवासी सरोज कुशवाहा (65) वर्ष पुत्र स्व बाबूलाल खेती- बाड़ी करते थे वहीं उनके परिवार में पत्नी मंजुलता व दो बेटे पवन व ओमजी व विवाहिता बेटी आकांक्षा है। बड़ा बेटा पवन पिता के साथ खेती में हाथ बटाता है वहीं छोटा बेटा ओमजी एसएसबी में हेडकांस्टेबल की पोस्ट में वर्तमान में बनारस में तैनात है। बड़े बेटे पवन ने बताया की सोमवार देर शाम पिता सरोज व बटाईदार पृथ्वीपाल निवासी टेढापुरवा खेतों से काम करके घर आये थे और कुछ देर रुकने के बाद बटाईदार को उसके घर तक छोड़ने की बात कहते हुए पैदल ही निकल गए। देर शाम तक घर न लौटने पर पवन ने बटाईदार से फोन करके पिता जी के साथ होने की बात पूछी तो उसने बताया की वो साढ़े सात बजे के करीब ही घर जाने की बात कहकर निकल चुके थे। पिता के घर न पहुंचने पर पवन व बटाईदार समेत परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा तो वापस घर लौट आये।

सूखे कुएं में ओंधे मुंह पड़ा था वृद्ध का शव 
देर रात खोजबीन के बाद ज़ब वृद्ध का कोई पता नही चला तो परिजन गांव के  कुओं व  खेतों की तरफ तलाश में जुटे हुए थे खोजबीन के दौरान जैसे ही वो कठुई -टेढापुरवा मार्ग पर स्थित गोकुल के खेतों के किनारे बने सूखे कुएँ के पास पहुंचे और उसमे झाँक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। वृद्ध सरोज का शव ओंधे मुँह कुएँ में पड़ा हुआ था पुराई की वजह से कुएँ की गहराई मात्र 6 फुट होने के चलते बेटे पवन ने ग्रामीणों की साहयता से शव को बाहर निकाल लिया।

टूटे हुए सिलबट्टे से किया सिर पर प्रहार 
हत्यारे द्वारा कुएँ के पास लगे पीपल के पेड़ के नीचे रखें टूटे हुए सिलबट्टे के पत्थर से वृद्ध सरोज के सिर पर वार करते हुए मौत की नींद सुला दिया गया मृतक के सिर पर वुलेन मंकी कैप होने के चलते खून सड़क पर नही फैला और हत्यारे द्वारा  कुएँ के आगे लगे कटीले तारों के नीचे से शव को घसीटकर कुएँ में फेंक दिया गया और सिलबट्टे के पत्थर को वहीं पीपल के पेड़ के नीचे रख दिए गए जिससे पुलिस के हाथ किसी तरह के साक्ष्य न लगे लेकिन टूटे हुए पत्थर के टुकड़ो में लगे खून के हल्के निशान से आलाक़त्ल का पता चल गया।

कुएं में मिली अंगूठी से हो सकता है कातिल का कनेक्शन 
हत्या की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस समेत उच्चअधिकारीयों द्वारा घटनास्थल की बारिकी से जांच पड़ताल करते हुए मौके से साक्ष्य एकत्र करने के लिए फारेंसिक टीम को बुलाया गया वहीं जिस कुएँ में शव मिला है वहां एक पीली धातु की जेंट्स अंगूठी मिली है अंगूठी का साइज़ देखकर वो किसी हष्ट पुष्ट शरीर वाले व्यक्ति की ज्ञात हो रही है फिलहाल फारेंसिक टीम द्वारा अंगूठी को कब्जे में ले लिया गया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
घटना को लेकर बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।

Also Read

ससुरालीजनों ने महिला के साथ किया ऐसा गंदा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, आप भी पढ़े पूरा मामला .....

5 Dec 2024 08:03 AM

कानपुर नगर Kanpur News: ससुरालीजनों ने महिला के साथ किया ऐसा गंदा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, आप भी पढ़े पूरा मामला .....

कानपुर की चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां ससुराल वालों ने महिला को पीट कर बेघर कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी में कम दहेज मिलने और बेटी पैदा होने के चलते लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।फिलहाल पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ... और पढ़ें