रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले: हमारी फोर्स आतंकवादियों को करारा जवाब दे रही हैं, भारत पड़ोसियों से अच्छे ताल्लुक रखना चाहता है

हमारी फोर्स आतंकवादियों को करारा जवाब दे रही हैं, भारत पड़ोसियों से अच्छे ताल्लुक रखना चाहता है
UPT | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nov 02, 2024 15:40

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कानपुर पहुंचकर सबसे पहले आध्यात्मिक गुरु के आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के जितनी भी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं, हमारी सिक्योरिटी फोर्स ने माकूल जवाब दिया है।

Nov 02, 2024 15:40

Short Highlights
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह IIT कानपुर की स्थापना दिवस के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
  • रक्षामंत्री ने अध्यात्मिम गुरु का लिया आशीर्वाद।
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और चीन के बीच पेट्रोलिंग की शुरुआत हो गई है।
Kanpur News: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्यामनगर स्थित हरिहर धाम में अपने आध्यात्मिक गुरु के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया, इसके साथ ही अपने आध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि हमारी फोर्स आतंकवादियों को माकूल जवाब दे रही हैं। एलएसी पर भारत-चीन वार्ता को लेकर कहा कि हम अपने पड़ोसियों से अच्छे ताल्लुक रखना चाहते हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले ना जाने कितनी आतंकवादी घटनाएं होती थीं। पहले की तुलना में आतंवादी वारदातें बेहद कम हुई हैं। ऐसी परिस्थितियां वहां पर पैदा होंगी कि आतंकवादी वारदातें वहां पर पूरी तरह से समाप्त होंगी। जम्मू-कश्मीर में तेजी से डेवलपमेंट होगा। चुनाव के बाद सिविलियन पर अटैक बढ़े हैं, तो यह नहीं कहा जा सकता है कि बहुत अटैक बढ़े हैं।

हमारी फोर्स ने आतंकवादियों को दिया करारा जवाब 
उन्होंने कहा कि इधर दो चार वारदातें हुई हैं, यह अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमारी सिक्योरिटी फोर्स काफी सजग हैं इसका जवाब भी दिया जा रहा है, ऐसा नहीं है कि उनका जवाब नहीं दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे भी जा रहे हैं। भारत सभी पड़ोसी देशों से अपने रिश्ते अच्छे बनाकर रखना चाहता है।

पेट्रोलिंग शुरू
भारत और चीन के बीच पिछले एक-डेढ़ साल से बातचीत चल रही थी। यह बातचीत आर्मी लेवल और डिप्लोमेटिक लेवल दोनों स्तर पर चल रही थी। इसका समाधान हो चुका है। भारत और चाइना दोनों तरफ से पेट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। यह बेहद सकारात्मक पहल है।

Also Read

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिरी... एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

22 Nov 2024 02:38 PM

औरैया Auraiya Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिरी... एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें