Kanpur News: रिसर्च कृषि डिप्टी डायरेक्टर से हुई लाखों की ठगी,जाने कैसे दिया घटना को आजम......

रिसर्च कृषि डिप्टी डायरेक्टर से हुई लाखों की ठगी,जाने कैसे दिया घटना को आजम......
UPT | सांकेतिक फ़ोटो

Nov 30, 2024 13:10

कानपुर के काकादेव थाने क्षेत्र के अंतर्गत एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।जहां कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के साथ बीमा पालिसी के पैसे वापस कराने के नाम पर ठगों 5 लाख से अधिक रुपयों की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला।

Nov 30, 2024 13:10

Kanpur News: कानपुर के काकादेव थाने क्षेत्र के अंतर्गत एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।जहां कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के साथ बीमा पालिसी के पैसे वापस कराने के नाम पर ठगों 5 लाख से अधिक रुपयों की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला।जब उनको ठगी की घटना का एहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई सम्पर्क नही हो सका जिसके बाद उन्होंने काकादेव थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।जिसके बाद अब पुलिस घटना के खुलासे को लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

रिसर्च डिप्टी डायरेक्टर के साथ हुई ठगी

बता दें कि काकादेव के गीता नगर में रहने वाले अरविंद कुमार जो कि बाराबंकी में रिसर्च कृषि विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात है।उन्होंने बताया कि अपने व पत्नी के नाम से लगभग 08 बीमा कंपनी से पॉलिसी कराई थी। बीमा पॉलिसी कोविड महामारी के समय से कुछ कारणों से बंद करवा दिया था। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 2024 को मेहता नाम के युवक की कॉल आई। जिसने बताया कि वह बीमा कंपनी का अधिकारी है। उसने कहा कि उनकी 4 बंद पड़ी पॉलिसी में अच्छा खासा पैसा पड़ा है जिसके रिफंड के लिए कुछ कागजी कार्रवाई और औपचारिकताएं करानी होंगी।

5 लाख से अधिक की हुई ठगी

कहा कुल धनराशि पर सरकारी टैक्स जमा करने के बाद समस्त रिफंड हो जाएगा। इसके बाद कागजी कार्रवाई के लिए किरन गुप्ता कंपनी की सह अधिकारी व एडवाइजर राजेन्द्र जोशी बनकर आए। उन्होंने चार बंद पॉलिसी में 9,70,000 रुपये कंपनी में जमा होने की बात बताई। इसके बाद उन लोगों ने बीमा कंपनी के कूटरचित दस्तावेज वाट्सएप पर भेजे और बैंक खाता का विवरण लिया। बताया कि उन्होंने 24 सितबंर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 के मध्य 3 वार में 3,56,544 रुपया ट्रांसफर कराए। इसके बाद वह चारों कुछ न कुछ बताकर कुल कुल 5,55,544 लाख रुपये फ्रॉड कर लिया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस संबंध में साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Also Read

नेविगेशन में बरतें सावधानी, बरेली में तीन की मौत के बाद कानपुर IIT ने बोली बड़ी बात

30 Nov 2024 04:08 PM

कानपुर नगर गूगल मैप के भरोसे न करें सफर : नेविगेशन में बरतें सावधानी, बरेली में तीन की मौत के बाद कानपुर IIT ने बोली बड़ी बात

गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर में दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की कार अधूरे पुल से गिर गई। जिससे तीनों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे गूगल मैप के जरिए रास्ता खोज रहे... और पढ़ें