कानपुर के रहने वाले अरविंद्र श्रीवास्तव के घर ईडी ने छापेमारी की है।अरविंद सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। मुंबई पुलिस के द्वारा 2021 में दर्ज हुए केस की ईडी जांच कर रही है।
ईडी ने की बड़ी कार्रवाई : राजकुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले के कानपुर स्थित घर पर की छापेमारी
Nov 29, 2024 19:54
Nov 29, 2024 19:54
Kanpur News : कानपुर में आज ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। ईडी ने यह कार्रवाई श्याम नगर में रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव के घर पर की है, जो कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बाहर नौकरी कर रहा था। वह पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। अरविंद्र श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। मुंबई पुलिस के द्वारा 2021 में दर्ज हुए केस की ईडी जांच कर रही है।
राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस में काम करता है अरविंद
बता दें कि आज कानपुर के श्यामनगर इलाके के रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव के बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव के घर पर आज शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की। अरविंद श्रीवास्तव ने कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग की है और इस समय वह अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। अरविंद श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता ह। ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा तीन स्थित एमआईजी ए ब्लॉक में है।
6 साल से कानपुर नहीं आया है अरविंद
बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 में हर्षिता ने मां के साथ जॉइंट खाता खुलवाया था।उसे दौरान हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपये थे।इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच उसके खाते में दो करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए। अरविंद और उसकी पत्नी हर्षिता कानपुर स्थित घर में नहीं मिले तो ईडी की टीम ने घर में पिता और परिवार से पूछताछ की। पूरी जांच बैंक अकाउंट में मिली रकम पर टिकी हुई है। बैंक अकाउंट में आखिर अचानक 2 करोड रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई।इस पैसे को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है।छापेमारी की जा रही है और घर में दस्तावेज और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं।अरविंद के पिता के मुताबिक उनका बेटा 6 साल से कानपुर नहीं आया है। उन्हें इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है।मुंबई पुलिस के द्वारा 2021 में दर्ज हुए केस के मामले में ईडी जांच कर रही है।
Also Read
9 Dec 2024 10:15 PM
कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दो पक्षों के विवाद का मामला सामने आया है।जहां एक पक्ष ने अपने आप को प्रयागराज वाले अतीक अहमद का सदस्य बताया है। उसने दूसरे पक्ष को धमकी दी की अतीक तो मर गए हैं मगर वह सब अभी जिंदा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा... और पढ़ें