कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। शहर के कई इलाकों में आज बिजली की कटौती रहेगी।जिसके चलते लोगों को बिजली से संबंधित समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। यह बिजली कटौती शहर में होने वाले बिजली से संबंधित कामों को पूरा करने के चलते रहेगी।
Kanpur News: शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी ठप,जानें पूरी वजह
Dec 15, 2024 10:08
Dec 15, 2024 10:08
Kanpur News: कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज बिजली की कटौती रहेगी।जिसके चलते लोगों को बिजली से संबंधित समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। यह बिजली कटौती शहर में होने वाले बिजली से संबंधित कामों को पूरा करने के चलते रहेगी।इसको लेकर केस्को के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी है और कहां है कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है बिजली मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में रहेगी बिजली की कटौती
केस्को मीडिया प्रभारी की जानकारी देते हुए बताया कि अहिरवा गांव में सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे, सरसैया घाट सब स्टेशन के जेड स्क्वायर, आईटी ऑफिस, तहसील में सुबह 11 से दोपहर 1:00 बजे तक लाइट नहीं आएगी। हैलट अस्पताल सब स्टेशन के अंतर्गत मोतीझील,रावतपुर, हैलट, जे के कैंसर में सुबह 9:00 से 12 बजे और शाम 5 से 6 बजे बिजली नहीं रहेगी। विद्युत कॉलोनी सब स्टेशन के एच,आई,डबल स्टोरी ब्लॉक,बर्रा 2,3 और मलिकपुर में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
वही दादा नगर डिवीजन में रविवार को 3 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यहां आपूर्ति देने वाले 132 केवी विद्युत उपकेंद्र की मुख्य लाइन पर सर्विसिंग का काम किया जाएगा।केस्को के मीडिया प्रभारी श्री कांत रंगीला ने बताया कि सुबह 8:30 से 11:30 बजे शटडाउन रहेगा। इसकी वजह से मीता सराय,उद्योग कुंज,एएनआई, केपी दादा नगर, मीतासराय, इस्पात नगर में सप्लाई ठप रहेगी। इस अवधि में दूसरे स्रोत से सप्लाई दिए जा सकती है।
Also Read
15 Dec 2024 10:28 AM
औरैया में दो युवतियां, जो अलग-अलग समुदायों से संबंध रखती हैं, आपसी सहमति से एक-दूसरे के साथ रहने और शादी करने की इच्छा के साथ कोतवाली पहुंची हैं। यह मामला न केवल सामाजिक बल्कि कानूनी दृष्टिकोण से भी चर्चा में है। और पढ़ें