इटावा में वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशी टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन का प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। टेक्नीशियन की टीम ने प्रेशर पाइप की तकनीकी खामी को दूर किया। लगभग 50 बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
Etawah News : वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रेशर पाइप में तकनीकी खराबी, दिल्ली की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनों का यातायात बाधित
Jun 24, 2024 01:15
Jun 24, 2024 01:15
कानपुर से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
शनिवार शाम 8 बजे कानपुर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से इटावा के पास मवेश टकरा गया। तेज आवाज के साथ मवेशी के चीथड़े उड़ गए। मांस के टुकड़े इंजन में फंस गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन में मौजूद टीएक्सआर स्टाफ ने इंजन से मांस के लोथड़े निकाले। प्रेशर पाइप में तकनीकी खराबी आने की सूचना पर टेक्नीशियन की टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग 50 मिनट बाद तकनीकी खामी को दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें