Police Recruitment Exam: इटावा पुलिस ने साल्वर गैंग के इनामी सदस्य को अरेस्ट किया, अभ्यर्थियों से वसूलता था मोटी रकम

इटावा पुलिस ने साल्वर गैंग के इनामी सदस्य को अरेस्ट किया, अभ्यर्थियों से वसूलता था मोटी रकम
UPT | मनोज महतो

Jun 11, 2024 11:15

इटावा पुलिस ने साल्वर गैंग के इनामी सदस्य को अरेस्ट किया है। पुलिस ने मनोज महतो पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंग सदस्य मनोज महतो का नाम सामने आया था। 

Jun 11, 2024 11:15

Etawah News: यूपी की इटावा पुलिस ने साल्वर गैंग के सदस्य को अरेस्ट किया है। पुलिस भर्ती परीक्षा में मूल अभ्यार्थी की जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले साल्वर गैंग के सदस्य को पुलिस ने सोमवार को बलिया से अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषत किया था। पुलिस ने उसके पास से लेपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा के मुताबिक साल्वर गैंग के इनामी सदस्य मनोज महतो के बलिया में होने की जानकारी मिली थी। मनोज मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले में थाना लौकहा क्षेत्र के बौडहा माधौपुर गांव का रहने वाला है। इटावा की बढ़पुरा पुलिस थाना प्रभारी गणेश शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में बलिया पहुंची थी।

रुपयों का लेखा—जोखा रखता था
इटावा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से साल्वर गैंग के सदस्य मनोज महतो की घेराबंदी कर दी। भरौली कस्बे के मुख्य चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों के रुपयों का लेनदेन का लेखा—जोखा रखता था।

एक आरोपी ने कोर्ट में किया था सरेंडर
एसएसपी ने बताया कि बीते 19 फरवरी को पुलिस ने इस मुकदमें में तीन आरोपियों लोकेश यादव, राजदीप, हरी कुमार को गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपियों में राजनारायण प्रताप यादव ने 16 मई को कोर्ट में सरेंडर ​कर दिया था।
 

Also Read

शहर के दो थाना क्षेत्रों में लगी आग,सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

9 Jan 2025 01:37 PM

कानपुर नगर Kanpur News: शहर के दो थाना क्षेत्रों में लगी आग,सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

कानपुर के दो थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई।जहां एक तरफ कानपुर के माल रोड स्थित नरौना चौराहा पर विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। तो वहीं दूसरी तरफ कानपुर के पॉस इलाके के स्वरूप नगर स्थित सेल्स टैक्स रोड पर एमरॉल्ड अपार्टमेंट में खड़ी एक लग्जरी कर में अचानक आ... और पढ़ें