इटावा में एक 10 साल के बच्चे की मालपुए में दब कर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। दरअसल भागवत कथा के बाद भंडारे में बचे पांच क्विंटल मालपुओं को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर पुल से नीचे फेंक दिया गया। नहर के कुंड में नहा रहे बच्चे की दब कर मौत हो गई।
Etawah News: ट्रैक्टर ट्राली में लादकर पुल से फेंके गए पांच क्विंटल मालपुए, नहर में नहा रहे बच्चे की दबकर मौत
May 30, 2024 10:10
May 30, 2024 10:10
यह दर्दनाक घटना बलरई थाना क्षेत्र के जाखन घुरहा गांव के पास की है। निचली गंग नहर से निकली खारजा झाल शाखा में बने कुंड में नहाने के लिए दूर—दूर से ग्रामीण आते हैं। बुधवार को घुरहा गांव निवासी रामबाबू का 10 वर्षीय बेटा आशीष कुंड में नहा रहा था।
बिना देखे ही पुए पुल से पलटाए
इसी दौरान पीहरपुर गांव से एक ट्रैक्टर आया। जिसकी ट्राली में भागवत कथा के बाद भंडारे में बचे 5 क्विंटल मालपुए भरे थे। ट्रैक्टर सवारों ने बिना नीचे देखे ही 50 फिट ऊंचे पुल से ट्राली में भरे मालपुए पलटा दिए। कुंड में नहा रहा आशीष मालपुओं के नीचे दब गया। दम घुटने से आशीष की मौत हो गई।
पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
आशीष के साथ नहा रहे बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मालपुओं को हटाकर आशीष को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रामबाबू ने लापरवाही बरतने वाले ट्रैक्टर सवार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी अमित मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
Also Read
22 Dec 2024 12:49 PM
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के पास स्थित रेलवे लाइन पर एक 18 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला।सुबह जब ग्रामीणों ने रेलवे पटरी लाइन के पास शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। और पढ़ें