Etawah Suicide: साइबर ठगों परेशान स्वास्थ्य कर्मी ने किया सुसाइड... फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे ब्लैकमेल

साइबर ठगों परेशान स्वास्थ्य कर्मी ने किया सुसाइड... फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रहे थे ब्लैकमेल
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 23, 2025 09:10

इटावा में साइबर ठगी और ऑनलाइन उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे मानसिक तनाव और असहायता की स्थिति बनती है। इटावा में स्वास्थ्यकर्मी द्वारा आत्महत्या की यह घटना दर्शाती है कि साइबर ठगों के कारण किस हद तक लोगों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

Jan 23, 2025 09:10

Etawah News: यूपी के इटावा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इटावा में संविदा पर स्वास्थ्य विभाग में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान देदी। परिजनों ने साइबर ठगों के ब्लैकमेल करने से प्रताड़ित होकर जान देने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस की जांच में अक्टूबर माह में आगरा के वाह स्थित एक बैंक की ब्रांच से 60 हजार रूपए ठगी की बात सामने आई है।

बढ़पुरा ब्लॉक के नटहोली गांव तहसील वाह आगरा जिला निवासी प्रशांत शर्मा संविदा स्वास्थ्य कर्मी थे। प्रशांत 2014 से बढ़पुरा ब्लॉक स्थित उदी सीएचसी पर लगे हुए थे। मंगलवार रात घर की दूसरी मंजिल के बाथरूम के अंदर मफलर से फंदा लगाकर जान देदी। प्रशांत की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी 
मृतक की भांजी दीक्षा त्रिपाठी के मुताबिक मेरे मामा को बीते एक साल से लगातार साइबर आपराधियों द्वारा न्यूड फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। ठग कई बार उनसे रूपए भी ऐंठ चुके थे, जिसकी वजह से उनपर कर्जा भी हो गया था। पुलिस और साइबर सेल से शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।

अपना ख्याल रखना 
उदी सीएचसी अधीक्षक डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि प्रशांत आठ दिनों से परेशान चल रहा था। कुछ समय पहले उसने बताया था कि खाते से 64 हजार रूपए कट गए हैं। साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर 24 हजार वापस आ गए थे। मंगलवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने स्टॉफ से मिलकर गया था। सबसे बोला था कि सभी लोग अपना ख्याल रखना।
 

Also Read

लव मैरिज के छह महीने बाद नवविवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

23 Jan 2025 09:56 AM

कन्नौज Kannauj Suicide: लव मैरिज के छह महीने बाद नवविवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

कन्नौज में लव मैरिज के छह महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से स्थानीय लोग और दोनों परिवार स्तब्ध हैं। मायके पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और पढ़ें