अलविदा-2024 : सराफा कारोबारी ने पत्नी समेत तीन बच्चों को उतारा था मौत के घाट, इस घटना से दहल उठा था जिला

सराफा कारोबारी ने पत्नी समेत तीन बच्चों को उतारा था मौत के घाट, इस घटना से दहल उठा था जिला
UPT | अलविदा 2024

Dec 31, 2024 18:39

साल 2024 में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिसमें रिश्तों की हत्या की गई। घटनाओं और हादसों ने कई परिवारों को उजाड़कर रख दिया। जिसमें सराफा कारोबारी ने अपनी पत्नी और बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके साथ ही जिले को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात भी मिली।

Dec 31, 2024 18:39

Short Highlights
  • साल 2024 इटावा जिले के लिए कुछ अच्छी उपलब्धियों और कुछ कड़वी यादों से भरा रहा
  • जिसमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में सामूहिक हत्याकांड रहा, जिसमें सराफा कारोबारी ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी थी
  • जिले को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
Etawah News : यूपी के इटावा में साल 2024 में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने ने जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया। इटावा में सराफा कारोबारी ने पत्नी और अपने तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी चारों शवों को कमरे में बंद करके पूरे दिन शहर में घूमता रहा था। इसके साथ ही प्रेमिका से भी मुलाकात की थी। इसके बाद शाम के वक्त ट्रेन के आगे लेटकर जान देने का ढोंग किया था। आरोपी ने पकड़े जाने पर परिवार के लोगों पर ताने मारने, और ताने मारने का आरोप लगाया था। 

पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी। वहीं, इटावा में सितंबर महीने में एक सिर फिरे युवक ने प्रेमिका के भाई की रेलवे स्टेशन परिसर में बनी कैंटीन में गलारेत कर हत्या कर दी थी। इस घटना से लोगों में दहशत फ़ैल गई थी। इसी महीने में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की ससुराल में घुसकर चापड़ से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत को जंक्शन स्टेशन पर ठहराव मिलना बड़ी उपलब्धि थी।

सामूहिक हत्याकांड से दहल उठे थे लोग 
इटावा में बीते 11 नवंबर 2024 को सामूहिक हत्याकांड के रूप में जाना जाएगा। इस दिन रात लगभग 09 बजे लालपुरा में महिला और तीन बच्चों के शव कमरे में पड़े होने की सूचना से हड़कंप मच गया था। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वो सराफा कारोबारी के घर के बाहर पहुंच गया। पुलिस की जांच में पता चला था कि कारोबारी मुकेश वर्मा ने नशीली दवा खिलाकर पत्नी और तीन बच्चों को बेहोश किया था। इसके बाद एक-एक कर चारों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड से बचने के लिए पटरियों के बीच लेटकर जान देने का ढोंग किया था।

अवैध संबंधों के शक में पत्नी चापड़ से काटकर की थी हत्या 
इटावा में बीते 3 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र स्थित कटरा शमशेर खां क्षेत्र में छह माह से मायके में रह रही फरहीन की पति ने अवैध संबंधों के चलते चापड़ से काटकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल पर खड़े होकर पुलिस का इंतजार करता रहा था। उसने हत्या पर किसी तरह का अफ़सोस नहीं जताया था। 

प्रेमिका के भाई की गला काटकर हत्या कर दी थी 
साल 2024 के अगस्त महीने की 31 तारीख को सबसे अधिक भीड़ वाले क्षेत्र रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर कैंटीन में एक युवक ने दूसरे युवक की गला काटकर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी। आरोपी शव को खींचते हुए बाहर लाया था। पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। हत्यारोपी मृतक की बहन का प्रेमी था। उसका प्रेमिका के भाई से विवाद चल रहा था।

रुसी-अफगानी महिला की हादसे में हुई थी मौत 
इटावा में बीते 12 अक्टूबर की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऊसराहार थाना क्षेत्र में खरगुआ गांव के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई थी। इस हादसे में एक रुसी और एक आफगानी महिला की मौत हो गई थी। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। विदेशी नागरिकों की मौत जिले में चर्चा का विषय बनी थी।

इटावा में वंदे भारत को मिला ठहराव 
इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली के लिए आते-जाते हैं। इसमें कारोबारी और राजनीतिक लोग शामिल हैं। लंबे समय से वंदे भारत के ठहराव की मांग चल रही थी। इसपर सितंबर में चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस को इटावा में ठहराव दिया गया। इससे जिले में लोगों को राहत मिली है।

Also Read

महापौर को लेकर कही बड़ी बात,जाने आप भी पूरा मामला

4 Jan 2025 06:36 PM

कानपुर नगर बंद मंदिरों को खुलवाने के अभियान को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन: महापौर को लेकर कही बड़ी बात,जाने आप भी पूरा मामला

कानपुर जिले में महापौर प्रमिला पांडे द्वारा वर्षों से बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने के अभियान को लेकर अब मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर अब विवाद गहराने लगा है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है और आरोप लगाया है कि ... और पढ़ें