सफारी पार्क में 14 वर्षीय नर तेंदुए की मृत्यु हो गई, जो एक दुखद घटना है। यह तेंदुआ 2018 में लखनऊ प्राणी उद्यान से लाया गया था। उसकी उम्र को देखते हुए, यह संभव है कि उसकी मृत्यु उम्र संबंधी कारणों या स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हुई हो।
Etawah Lion Safari Park : सफारी पार्क में नर तेंदुए की 14 साल की उम्र में मौत, लखनऊ प्राणी उद्यान से 2018 में लाया गया था
Dec 20, 2024 19:40
Dec 20, 2024 19:40
सफारी प्रबंधन ने तेंदुआ का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका विसरा आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। तेंदुए ने बुधवार को सामान्य रूप से भोजन नहीं किया था, और सुस्त था। इस जानकारी पर सफारी के विशेषज्ञ डॉ आर के सिंह ने अपनी टीम के साथ उसका इलाज शुरू किया था।
तेंदुआ के स्वास्थ्य में नहीं हुआ था सुधार
इलाज शुरू होने के बाद भी उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ था। इसके बाद गुरुवार सुबह तेंदुए ने दम तोड़ दिया था। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह ने बताया कि इस तेंदुए का इलाज पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ आर के सिंह के निर्देशन सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र सिंह ने किया।
कब-कब हुई तेंदुए की मौत
मृत तेंदुए की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए पशु चिकित्सकों का एक पैनल गठित किया गया है। इटावा सफारी पार्क के वन्यजीव चिकत्सालय के पोस्टमॉर्टम हॉउस me पैनल ने नमूना जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। सफारी पार्क में 27 सितंबर 2017 में घायल तेंदुआ शिशु की मौत, बिजनौर से लाए गए तेंदुए की मौत 19 अगस्त 2023 को हुई थी, रेसक्यू किए गए तेंदुए की मौत 27 फरवरी 2024 को हुई थी।
Also Read
20 Dec 2024 09:00 PM
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के बाद मामले ने तूल पकड़ा लिया हैं।जिसके चलते जगह जगह इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है।बयान के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कानपुर में भी इसको लेकर कल गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूक गया था।जिसके बाद पुलिस भ... और पढ़ें