Etawah Lion safari Park: इटावा सफारी पार्क में दो लेपर्ड कर रहे उछल कूद, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित

इटावा सफारी पार्क में दो लेपर्ड कर रहे उछल कूद, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित
UPT | तेंदुआ

Nov 30, 2024 15:19

इटावा सफारी पार्क में दो तेंदुए खुले में छोड़े गए हैं। दोनों ही तेंदुओं की खुले में उछल कूद पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इनको खुले में छोड़ने से पहले प्रशिक्षण दिया गया है। सफारी प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में लेपर्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Nov 30, 2024 15:19

Etawah News: यूपी के इटावा सफारी पार्क के पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। सफारी पार्क में अब दो लेपर्ड उछल कूद करते हुए दिखाई देंगे। तेंदुओं को खुले में रखा गया है, समय के साथ इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। खुले जंगल में तेंदुओं की उछल कूद पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके लिए तेंदुओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने इटावा सफारी पार्क का निरीक्षण किया। सफारी का विस्तार करने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की बात की है। इटावा सफारी पार्क में पिंजड़ों में बंद तेंदुओं को देखा जाता था। अब पर्यटकों को दो तेंदुए खुले में उछल कूद करते हुए दिखाई देने लगे हैं। 

तेंदुओं की संख्या बढ़ाई जाएगी 
सफारी पार्क में एक्सपर्ट की टीम ने दोनों तेंदुओं को खुले में छोड़ने से पहले उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। सफारी प्रशासन का मानना है कि इससे पर्यटकों को संख्या में इजाफा होगा। इसके साथ ही इससे उनका आकर्षण और रोमांच भी बढेगा। इससे पहले भी कई सफरियों को खोला गया जा चुका है।

वन्य जीवों को सेहतमंद रखने के निर्देश दिए 
इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने सफारी पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने वन्य जीवों की सेहत के बारे जानकारी हासिल की। सभी को सेहतमंद करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी पर्यटकों को पूरी सुविधा और सुरक्षा करने के लिए कहा। ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में काम करने लिए कहा गया है।

Also Read

मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर पहले युवती से की दोस्ती फिर किया रेप, जानकारी होने अब युवती ने किया ये काम......

11 Dec 2024 11:36 AM

कानपुर नगर Kanpur News: मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर पहले युवती से की दोस्ती फिर किया रेप, जानकारी होने अब युवती ने किया ये काम......

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रेप का मामला सामने आया है।जहां एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ दोस्ती कर शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाते हुए रेप की घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा द... और पढ़ें