पुलिस भर्ती परीक्षा पर एआई का भी सख्त पहरा है। एआई के माध्यम से आवभाव देखकर सॉल्वरों को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा को ध्यान में रखते हुए। खुफिया एजेंसियां को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा : एआई के जरिए पढ़ा जा रहा चेहरा, सॉल्वरों पर लगा पहरा, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
Aug 24, 2024 00:52
Aug 24, 2024 00:52
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने परीक्षा से पहले घंटाघर, एक्सप्रेस रोड, हरबंशमोहाल, शिवाला, मेस्टन रोड, पनकी, बिठूर, नौबस्ता, गोविंद नगर, बर्रा समेत कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीशचंदर ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र सेंट्रल जोन में हैं। सेंट्रल जोन में परीक्षा केंद्रों की संख्या 26 है।
त्रिस्तरीय जांच
हर पाली में 25,800 यानी की 10 पालियों में 2.58 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। त्रिस्तरीय जांच से गुजरने के बाद ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति है। परीक्षा कराने के लिए एक जनपदीय नोडल अधिकारी, चार जोन नोडल अधिकारी, चार जोन सहायक नोडल अधिकारी, दस राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
इन बातों का रखना है ख्याल
परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षार्थियों को पहुंचना है। परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार का गेट बंद कर दिया जाएगा। जिन्होंने आवेदन फार्म में आधार नंबर नहीं दिया है। उन्हें निर्धारित समय के भीतर सत्यापन पूरा करने को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा। सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा जारी प्र्वेश पत्र, एक पहचान दस्तावेज (ई आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) इसके आलावा एक काला या नीला बालपॉइंट पेन लाना है।
भूलकर भी यह प्रतिबंधित वस्तुएं साथ में ना लाएं
परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित वस्तुओं को साथ नहीं ले जाना है। जैसे लिखित सामाग्री, कागज के टुड़के, पेंसिल बॉक्स, इलेक्टॉनिक उपकरण, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, कॉपी, पेनड्राइव, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, डिजिटल पेन, मोबाइल फोन, चाभी, कैमरा, घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, पर्स, हैंड बैग, काला चश्मा नहीं ले जाना है।
Also Read
23 Nov 2024 06:28 PM
कानपुर से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत ने साबित कर दिया है कि उनके परिवार की पकड़ सीसामऊ क्षेत्र में कमजोर नहीं पड़ी है। नसीम सोलंकी ने जीत का सिलसिला जारी रखा है। उनकी जीत से सपाइयों में जश्न का माहौल है। और पढ़ें