Kanpur News: छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 23, 2024 21:04

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

Nov 23, 2024 21:04

Kanpur News: कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।वही पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों लोगो की तलाश शुरू कर दी है।

छात्रा के अपहरण का मां ने लगाया आरोप

चुन्नीगंज निवासी पीड़ित छात्रा की मां ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनकी 21 वर्षीय बेटी मंगलवार को कॉलेज जा रही थी। तभी रास्ते में पुराना कानपुर कोहना के मन्नीपुरवा निवासी मोहम्मद उसमान ने उनकी बेटी को रास्ते में रोक लिया और जबरन गाड़ी में बैठाकर भाग निकला। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी का पीछा किया, मगर वह भागने से सफल रहा। घटना की जानकारी होने पर जब वह उसके घर गईं और सारी बात उसके परिजनों को बताई तो सभी ने धमकी देते हुए भगा दिया। उन्हें आशंका है कि आरोपी उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन न करा दे या उसके साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे। पीड़ित मां ने मामले की शिकायत कर्नलगंज थाने में की।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर अपहरण, जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

Also Read