Farrukhabad News : हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से 200 गांवों और शहरी इलाकों में बिजली गुल, पेयजल और हीटर की समस्या से लोग परेशान

हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से 200 गांवों और शहरी इलाकों में बिजली गुल, पेयजल और हीटर की समस्या से लोग परेशान
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 08, 2025 18:09

फर्रुखाबाद हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे भटासा फीडर से जुड़े लगभग 200 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों को पूरी रात बिना बिजली के बितानी पड़ी, और अगले दिन सुबह फॉल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई।

Jan 08, 2025 18:09

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद में 200 से अधिक गांवों के साथ ही शहरी क्षेत्रों के दर्जनों मोहल्लों की बिजली गुल रही। हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से 200 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सोमवार रात लगभग एक बजे भटासा फीडर से जुड़े गांव बरखेड़ा के पास हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। जिसकी वजह से 200 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सर्द रात और कोहरे में बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट को सही कर विद्युत आपूर्ति बहाल की। कायमगंज ग्रामीण जेई वसीम रजा ने बताया कि लाइन में फाल्ट की वजह से बिजली ब्रेक डाउन हो गई थी। फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।



लकूला उपकेंद्र बंद 
सोमवार देररात लकूला उपकेंद्र अचानक से बंद हो गया। जिसके चलते उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों मोहल्ले के साथ ही लोहिया अस्पताल की आपूर्ति रातभर बंद रही। इस दौरान अवर अभियंता और एसडीओ लकूला ने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। बिजली नहीं आने से लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई।

हीटर बंद रहे 
बिजली नहीं आने से लोहिया अस्पताल के वार्डों में लगे हीटर बंद रहे। जिससे मरीजों को सर्दी में रात बिताना पड़ा। मंगलवार सुबह लकूला उपकेंद्र चालू कर आपूर्ति बहाल की गई। अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे लाइन ब्रेक डाउन हुई थी। जिसे सही कर आपूर्ति बहाल की गई है।

Also Read

यूपी और उत्तराखंड विधानमंडल का महिला सम्मेलन, सीएम योगी ने महिलाओं के लिए योजनाओं की चर्चा की

8 Jan 2025 06:28 PM

कानपुर नगर Kanpur News : यूपी और उत्तराखंड विधानमंडल का महिला सम्मेलन, सीएम योगी ने महिलाओं के लिए योजनाओं की चर्चा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में महिला विधायक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति में महिलाओं के महत्व और लोकतंत्र के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारे रग-रग में बसा हुआ है।सतीश महाना ने कहा कि भारतीय परंपरा ने हमेशा महिलाओं को सम्मान देते हुए... और पढ़ें