फर्रुखाबाद में हाल ही में बिजली आपूर्ति में गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे लगभग 300 गांवों की बिजली 24 घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। इसका मुख्य कारण आकाशीय बिजली का 33 हजार केवी लाइन के पोलों पर गिरना बताया जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
Farrukhabad News : 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन से 300 गांवों में 20 घंटे से बिजली गुल, फाल्ट खोजने में विफल बिजली विभाग
Jan 05, 2025 16:47
Jan 05, 2025 16:47
फाल्ट नहीं ढूंढ़ सके कर्मचारी
बिजली विभाग के कर्मचारी काफी प्रयास के बाद शाम छह बजे के बाद फाल्ट नहीं ढूंढ़ सके। जिसकी वजह से चारों फीडर बंद रहे। एसडीओ सुजीत कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से बिजली गुल है। फाल्ट को दिखवाया जा रहा है। फाल्ट मिलते ही उसे दूर किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अमृतपुर तहसील क्षेत्र के चारों उपकेंद्र बंद होने की जानकारी नहीं है।
ग्रामीणों ने की गाली-गलौच
एक तरफ 300 गांवों की बिजली नहीं आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ बिजली विभाग के कर्मचारी नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में कैंप के दौरान ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की। लेपटॉप तोड़ने का प्रयास किया। अवर अभियंता ने ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है।
Also Read
7 Jan 2025 08:46 AM
इटावा में पत्नी ने प्रेमी को साढ़े तीन लाख रूपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। प्रेमी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस महिला, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। और पढ़ें