Farrukhabad News : 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन से 300 गांवों में 20 घंटे से बिजली गुल, फाल्ट खोजने में विफल बिजली विभाग

33 केवी लाइन ब्रेकडाउन से 300 गांवों में 20 घंटे से बिजली गुल, फाल्ट खोजने में विफल बिजली विभाग
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 05, 2025 16:47

फर्रुखाबाद में हाल ही में बिजली आपूर्ति में गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे लगभग 300 गांवों की बिजली 24 घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। इसका मुख्य कारण आकाशीय बिजली का 33 हजार केवी लाइन के पोलों पर गिरना बताया जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

Jan 05, 2025 16:47

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। तहसील अमृतपुर क्षेत्र में बीती शुक्रवार रात 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से चारों उपकेंद्र ठप हो गए। जिसकी वजह से लगभग 300 गांवों की बिजली गुल हो गई। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि 20 घंटे बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी ढूंढ़ नहीं पाए हैं। फर्रुखाबाद में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन होने से अमृतपुर, राजेपुर, सलेमपुर और तहसील उपकेंद्र बंद हो गए। इससे इन उपकेंद्रों से जुड़े लगभग 300 गांवों की बिजली गुल हो गई। रात में ही ग्रामीणों ने बिजली जाने की सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी। लेकिन घना कोहरा पड़ने के कारण शनिवार दोपहर पेट्रोलिंग शुरू की गई।

फाल्ट नहीं ढूंढ़ सके कर्मचारी 
बिजली विभाग के कर्मचारी काफी प्रयास के बाद शाम छह बजे के बाद फाल्ट नहीं ढूंढ़ सके। जिसकी वजह से चारों फीडर बंद रहे। एसडीओ सुजीत कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से बिजली गुल है। फाल्ट को दिखवाया जा रहा है। फाल्ट मिलते ही उसे दूर किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि अमृतपुर तहसील क्षेत्र के चारों उपकेंद्र बंद होने की जानकारी नहीं है।

ग्रामीणों ने की गाली-गलौच 
एक तरफ 300 गांवों की बिजली नहीं आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ बिजली विभाग के कर्मचारी नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में कैंप के दौरान ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की। लेपटॉप तोड़ने का प्रयास किया। अवर अभियंता ने ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है।

Also Read

पत्नी ने प्रेमी को सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या... नुमाइश देखने के बहाने ले जाकर शराब पिलाई, फिर ईंट से कूच कर की थी हत्या

7 Jan 2025 08:46 AM

इटावा Etawah News: पत्नी ने प्रेमी को सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या... नुमाइश देखने के बहाने ले जाकर शराब पिलाई, फिर ईंट से कूच कर की थी हत्या

इटावा में पत्नी ने प्रेमी को साढ़े तीन लाख रूपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। प्रेमी ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस महिला, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। और पढ़ें