Farrukhabad News: तेंदुआ आने की सूचना पर मची भगदड़, ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों पर पहुंचे, जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले

तेंदुआ आने की सूचना पर मची भगदड़, ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों पर पहुंचे, जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले
UPT | सियार

Dec 17, 2024 14:50

फर्रुखाबाद में तेंदुए की खबर से गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई और लोग लाठी-डंडे लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि खेतों में जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे तेंदुए के मौजूद होने की आशंका बढ़ गई है।

Dec 17, 2024 14:50

Short Highlights
  • फर्रुखाबाद में पकड़ा गया था आदमखोर तेंदुआ, उसके हमले से 15 लोग घायल हुए थे।
  • फर्रुखाबाद में खेतों में मिले जंगली जानवर के पैरों के निशान।
  • तेंदुआ आने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों पर पहुंच गए।
Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में तेंदुआ की दहशत बनी हुई है। फर्रुखाबाद के एक गांव में सोमवार शाम तेंदुआ आने की अफवाह पर भगदड़ मच गई। ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े। जंगली जानवर आने की अफवाह पर गांव के लोग सतर्क हो गए। एक खेत में जंगली जानवर के पैरों के निशान भी मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पैरों के निशान की जांच की है। 

फर्रुखाबाद में एक सप्ताह पहले मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के जसमई गांव में तेंदुए के आने के बाद जिले भर में जंगली जानवरों को लेकर खौफ पैदा हो गया है। थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में तेंदुआ आ जाने की बात कहकर शोर मचा दिया। ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे गांव के पश्चिम दिशा की ओर खेतों में इकठ्ठा हो गए। महिलाओं ने बच्चों को घरों में कैद कर लिया।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना 
आसपास के गांव रानूखेड़ा, नगरिया देवधरापुर, बिचपुरी, करीमगंज समेत चारो तरफ के ग्रामीण सतर्क हो गए। शमीम और मुर्शीद के खेतों पर जंगली जानवरों के पैरों के निशान मिले हैं। इसपर ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। जानकारी होने पर वन विभाग के दारोगा राहुल कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

सियार के पैरों के निशान 
वन विभाग के दारोगा ने खेत पर पहुंच कर जंगली जानवर के पैरों के निशान की जांच की। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि यह चीते के निशान नहीं हैं। कहीं भी चीता तेंदुआ नहीं है, फिर भी सतर्क रहें। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। वन दारोगा ने बताया कि पैरों के निशान चीता, तेंदुआ और शेर आदि के नहीं हैं। शुरुआती जांच में सियार के पग चिन्ह प्रतीत हो रहे हैं।

Also Read

लखनऊ में प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता नजरबंद, पुलिस ने आधी रात से दो दर्जन नेताओं के घर डाला डेरा, लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन का अधिकार भी छीना

17 Dec 2024 04:11 PM

कानपुर नगर विधानसभा का घेराव: लखनऊ में प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता नजरबंद, पुलिस ने आधी रात से दो दर्जन नेताओं के घर डाला डेरा, लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन का अधिकार भी छीना

लखनऊ में 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव से पहले, पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को नजरबंद करना शुरू कर दिया है। कानपुर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर उनके घरों पर पुलिस तैनात की गई है, जिससे वे लखनऊ न जा सकें। और पढ़ें