मंदिर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे : पुलिस की मौजूदगी में एक-दूसरे को पहनाया जयमाल, दो साल से थे प्रेम संबंध

पुलिस की मौजूदगी में एक-दूसरे को पहनाया जयमाल, दो साल से थे प्रेम संबंध
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 02, 2024 18:24

फर्रुखाबाद में प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन उनके परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। थाने में दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक पंचायत चली। इसके बाद दोनों पक्ष इस शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद मंदिर में शादी की रस्में अदा की गईं।

Dec 02, 2024 18:24

Short Highlights
  • प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करना चाहते थे
  • चार दिसंबर को प्रेमी का था तिलक
  • लड़की के पिता ने थाने में दी थी तहरीर

 

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। प्रेमी युगल ने पुलिस और माता-पिता की मौजूदगी में हनुमान मंदिर में शादी की रस्म कराई गई। वहीं, प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे को जयमाल पहनाया। इसके बाद मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाने की रस्म अदा की गई। वहीं, दोनों ने जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का वादा किया। माता-पिता ने भी नवदंपती को आशीर्वाद दिया।

राजेपुर थाना क्षेत्र के कड़क्का गांव निवासी दिनेश कुमार और मोहम्मदाबाद के कैथल नगला गांव निवासी प्रमोद कुमार आपस में रिश्तेदार हैं। दिनेश कुमार की 20 वर्षीय बेटी और प्रमोद कुमार के बेटे अमित के बीच बीते दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन लड़के के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।

थाने में दी थी तहरीर 
इसी बीच अमित की शादी दूसरी जगह तय हो गई। उसका चार दिसंबर को तिलक था। लड़की के पिता ने लड़के और उसके परिवार के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने दोनों पक्षों के माता-पिता और प्रेमी युगल को थाने बुलाया। दोनों पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी बात रखी। इसके बाद उनके बीच आपसी सहमति बन गई।

उज्जवल भविष्य की कामना 
इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में हनुमान मंदिर में शादी की रस्म पूरी की गई। परिजनों ने प्रेमी युगल नवदंपती को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Read

ससुरालीजनों ने महिला के साथ किया ऐसा गंदा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, आप भी पढ़े पूरा मामला .....

5 Dec 2024 08:03 AM

कानपुर नगर Kanpur News: ससुरालीजनों ने महिला के साथ किया ऐसा गंदा काम की आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, आप भी पढ़े पूरा मामला .....

कानपुर की चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां ससुराल वालों ने महिला को पीट कर बेघर कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी में कम दहेज मिलने और बेटी पैदा होने के चलते लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।फिलहाल पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ... और पढ़ें