Kanpur News : शादी समारोह के दौरान गेस्ट हाउस से पांच लाख की हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी

शादी समारोह के दौरान गेस्ट हाउस से पांच लाख की हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी
UPT | चोरी की सूचना पर जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस

Nov 29, 2024 20:12

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस से लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात समेत कपड़े चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। फुटेज में फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

Nov 29, 2024 20:12

Kanpur News : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस से लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात समेत कपड़े चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। फुटेज में फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पेन ड्राइव पर कापी करवाकर एक पुलिसकर्मी को बारीक से फुटेज देखने में लगाया है। ताकि घटना का खुलासा हो सके।

शादी समाहरोह के दौरान गेस्ट हाउस से हुई चोरी 
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर दक्षिणी मोहल्ला निवासी इंद्र बहादुर का बेटा सौरभ सिविल इंजीनियर है। उन्होंने अपने बेटे की शादी रायपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार की बेटी रश्मि के साथ तय की थी। गुरुवार देर शाम वह बारात लेकर पतारा कस्बा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि उनके पास कमरे में लगाने के लिए ताला नहीं था। जिसपर उन्होंने गेस्ट हाउस प्रबंधन से ताला मांगा तो प्रबंधन ने कहा कि ताला आप अपना लगाइए। बहार ताला न मिलने और समय अधिक होने पर प्रबंधन ने एक ताला चाभी उन्हें दे दिया।

लड़के के पिता इंद्र बहादुर ने बताया कि एक युवक आया और उन्हें द्वारचार के लिए बुलाया जा रहा है कहकर कमरे से बाहर ले गया। जब वो कमरे में वापस लौटे तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था और चढ़ाए के जेवरात का भरा बैग चोरी हो चुका था। उन्होंने चोरी की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।पुलिस ने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। परिजनो ने गेस्ट हाउस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
वही घाटमपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पतारा स्थित गेस्ट हाउस में शादी समाहरोह के दौरान चोरी को घटना की सूचना सामने आई थी।जिसके बाद पुलिस गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश चेक कर रही।घटना को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है जमद ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Also Read

अतीक अहमद गैंग का सदस्य बता कर दबंगों ने मारपीट कर फैलाई दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

9 Dec 2024 10:15 PM

कानपुर नगर Kanpur News : अतीक अहमद गैंग का सदस्य बता कर दबंगों ने मारपीट कर फैलाई दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दो पक्षों के विवाद का मामला सामने आया है।जहां एक पक्ष ने अपने आप को प्रयागराज वाले अतीक अहमद का सदस्य बताया है। उसने दूसरे पक्ष को धमकी दी की अतीक तो मर गए हैं मगर वह सब अभी जिंदा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा... और पढ़ें