कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा पर कल शहर में रहेगा रूट डायवर्जन : आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान
Nov 14, 2024 20:41
Nov 14, 2024 20:41
Kanpur News : कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जन कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। शहर वासियों को समस्या ना हो इसको लेकर यातायात पुलिस ने अपील की है कि घर से निकलने से पहले रूट जान लें।
इस प्रकार लागू होगा रूट डायवर्जन
● उन्नाव सीमा से परियर पुल होते हुए कोई भी मध्यम अथवा भारी वाहन जिन्हें चौबेपुर की ओर जाना है।वह परियर पुल होते हुए बिठूर,शनिदेव चौराहा की ओर नहीं जा पाएंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज से मंधना होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● चौबेपुर से कोई भी भारी अथवा मध्यम वाहन शनि देव चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● मंधना चौराहे की ओर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहे से चुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन यश कोठारी चौराहे से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● मंधना व कल्याणपुर की ओर से आने वाले भारी व मध्यम वाहन यश कोठारी चौराहे से चुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● यश कोठारी चौराहे से चार पहिया छह पहिया अथवा अन्य बड़े सवारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहे से बिठूर की ओर जा सकेंगे।
● गंगा बैराज से कोई भी भारी अथवा मध्यम वाहन अटल घाट कर्बला की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एस कोठारी चौराहे होते हुए कल्याणपुर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● मैनावती मार्ग एवं कंपनी बाग की ओर से कोई भारी अथवा मध्यम वाहन कर्बला गंगा बैराज की ओर नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए रामादेवी अथवा कल्याणपुर की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
● कंपनी बाग चौराहे से वीआईपी रोड होते हुए बीमा चौराहा एवं जाजमऊ तक कोई भी भारी अथवा मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए रामादेवी व कल्याणपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी भारी अथवा मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे।
● फूल बाग चौराहा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहे से दाहिने मुड़कर सरसैया घाट चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● कानपुर नगर से शुक्लागंज उन्नाव की ओर जाने वाले भारी व हल्के वाहन नयागंज पुल होते हुए शुक्लागंज की ओर नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन झाड़ी बाबा चौराहा से नरोना चौराहा होते हुए जाजमऊ गंगापुल से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग
● उन्नाव सीमा परियर पुल की ओर से आने वाले वाहन ध्रुव टीला मार्ग पर बाएं किनारे अपने वाहन पार्क करेंगे।
● चौबेपुर की ओर से आने वाले वाहन शनि देव चौराहे से पूर्व निर्धारित बस,कार पार्किंग में अपने वाहन को पार्क करेंगे।
● ब्लू वर्ल्ड तिराहा से बिठूर की ओर आने वाले वाहन चुंगी चौराहे से पहले पूर्व निर्धारित मां बगुला पीतांबरा मंदिर के सामने बस पार्किंग बैरियर स्थल के बगल में फार्म हाउस के अंदर कार मोटरसाइकिल पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करेंगे।
● परमट घाट, कंपनी बाग रावतपुर आदि मार्गो से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को वक्कल पार्किंग में पार्क करेंगे।
● फूल बाग पुलिस लाइन मार्ग होते हुए परमट मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को यूनियन बैंक तिराहे से पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम के किनारे अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
● कंपनी बाग ,मैनावती मार्ग से अटल घाट गंगा बैराज की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को कर्बला चौराहे से कर्बला मस्जिद वाली सड़क की ओर अपने वाहनों को खड़ा कर सकेंगे।
● फूल बाग बड़ा चौराहा से सरसैया घाट आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को सरसैया घाट से चेतना चौराहा के बीच सड़क के दोनों ओर पार्क करेंगे।
● कंपनी बाग ग्रीन पार्क की ओर से सरसैया घाट आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को डायल 112 के ग्राउंड में पार्क करेंगे।
● सिद्धनाथ घाट जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को घाट से पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें