Kanpur News : दुकानदार ने दी नकली सोने की चेन, विवाद में ग्राहक का सिर फूटा, जानें पूरा मामला... 

दुकानदार ने दी नकली सोने की चेन, विवाद में ग्राहक का सिर फूटा, जानें पूरा मामला... 
UPT | विवाद में दुकानदार ने ग्राहक का सिर फोड़ा।

Jul 25, 2024 11:20

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित एक सर्राफ की दुकान में सोने की चेन बदलने को लेकर विवाद हो गया। ग्राहक ने दुकानदार पर नकली सोने...

Jul 25, 2024 11:20

Kanpur News : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित एक सर्राफ की दुकान में सोने की चेन बदलने को लेकर विवाद हो गया। ग्राहक ने दुकानदार पर नकली सोने की चेन देने का आरोप लगाया तो मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि दुकानदार ने हथोड़ी मारकर ग्राहक का सिर फोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित ने बर्रा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

ये है पूरा मामला
बर्रा विश्व बैंक निवासी मनीष खान ने डेढ़ माह पहले क्षेत्र में स्थित एक सरार्फ से पत्नी के लिए 40,850 रुपए में सोने की चेन ली थी। ससुराल वालों ने जब चेन दूसरे सर्राफ़ को चेक कराई तो वह नकली निकली। इस पर उन्होंने सर्राफ़ से शिकायत की तो उसने रुपए लौटाने की बात कही थी। बुधवार को वह उसके शोरूम पहुंचे तो आरोपी दुकानदार लड़ने पर आमादा हो गया। विरोध पर पास में रखी हथौड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ के बाद पुलिस सर्राफ़ और ग्राहक को बर्रा थाने लेकर पहुंची। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें