कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत मामूली बात को लेकर हत्या का मामला सामने आया है।जहां शुक्रवार देर रात युवक ने जननी सुरक्षा योजना के मात्र 2800 रूपये न मिलने के चलते दो चचेरे भाइयों पर कैंची से हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गयी वहीं मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
Kanpur News : चंद रुपये के विवाद में चचेरे भाई ने युवक को कैंची मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Nov 30, 2024 19:31
Nov 30, 2024 19:31
Kanpur News : कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत मामूली बात को लेकर हत्या का मामला सामने आया है।जहां शुक्रवार देर रात युवक ने जननी सुरक्षा योजना के मात्र 2800 रूपये न मिलने के चलते दो चचेरे भाइयों पर कैंची से हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गयी वहीं मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पैतृक गांव देवसढ गए थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार बिधनू के खेरसा निवासी अवधेश सविता का पैतृक गांव देवसढ है खेरसा में वो पत्नी राजेश्वरी तीन बेटे आशू, अमन व कुनाल के साथ कई वर्षों से अपने निजी मकान में रह रहे है। बताते चले अवधेश की पत्नी राजेश्वरी बिधनू सीएचसी में आशा बहु है जिसके चलते उसने अपने जेठ रमेश के बेटे मनोज की पत्नी का प्रसव सीजर के जरिये कराया था चार वर्षों के अंदर दो बार हुए प्रसव का पुरा खर्च राजेश्वरी ने उठाया था राजेश्वरी को क्या पता जिसे वो अपना बेटा -बहु मान रही वहीं एक दिन जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि 2800 के पीछे उसके जिगर के टुकड़े को मौत की नींद सुला देगा।
जननी सुरक्षा योजना के रूपये न मिलने पर होता था विवाद
मृतका की मां राजेश्वरी ने बताया की मनोज की पत्नी के दोनों प्रसव का ख़र्च उसी ने उठाया था लेकिन किसी कारणवश उसके उसके खाते में जननी सुरक्षा योजना की राशि दोनों प्रसव को मिलाकर 2800 नही आयी थी जिसके चलते ज़ब भी उनके परिवार से कोई गांव पहुंचता था तो वो उन 2800 रूपये के पीछे झगड़ने लगता था।
कैंची से उतारा मौत के घाट नहीं किया रहम
शुक्रवार देर शाम कुनाल (22 वर्ष) अपने बड़े भाई आशू (29 वर्ष) के साथ गांव देवसड गया था। बताते चलें कि हत्यारे मनोज की गांव के बाहर बंजारी नहर पुल के पास सैलून की दुकान है। शुक्रवार को वो कैंची में शान रखवाकर घर लौटा था। इसी बीच जैसे ही उसने आशू व कुनाल को गांव में देखा तो पुरानी बात को उखाड़ते हुए मां राजेश्वरी को बुरा भला कहने लगा और 2800 रुपये हजम कर जाने की बात कहते हुए गाली -गलौज करने लगा।
ज़ब दोनों भाईयों ने इस बात का विरोध किया तो मनोज कैंची लेकर दौड़ा और कुनाल के सीने व पेट में वार करते हुए बेदम कर दिया। वहीं छोटे भाई को बचाने दौड़े आशू के सिर व पेट में वार करते हुए मनोज ने उसे भी घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना करते हुए मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद कुनाल को मृत घोषित कर दिया। उधर साढ़ पुलिस द्वारा देर रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read
10 Dec 2024 11:06 AM
फर्रुखाबाद में आदमखोर तेंदुए के हमले से 14 लोग घायल हुए हैं। तेंदुए के आतंक से हजारों ग्रामीण दहशत में थे। तेंदुए ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है, जिसमें किसी का मुंह तो किसी की नाक नोंचने जैसी भयानक घटनाएं शामिल हैं। और पढ़ें