Kanpur News: शीतलहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक रहेंगे बंद,जारी हुए निर्देश

शीतलहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक रहेंगे बंद,जारी हुए निर्देश
UPT | कानपुर डीएम और अवकाश के आदेश की फ़ोटो

Jan 06, 2025 18:20

कानपुर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 7 से 11 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य क्लास के स्कूल खुले रहेंगे।

Jan 06, 2025 18:20

Kanpur News: कानपुर में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए कानपुर जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 7 से 11 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अन्य क्लास के स्कूल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इस आदेश का कढ़ाई के साथ सभी स्कूलों का को पालन करना पड़ेगा। अगर इस दौरान कोई भी स्कूल खुले मिलने की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

7 से 11 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।जिसके क्रम में कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने जनपद के सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड) को 7 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया है।साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है की कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है वह 7 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतलहर के कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाए।ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से 12 की विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 के बीच किया जाएगा।

यह करनी होंगी व्यवस्थाएं

उन्होंने यह भी कहा कि अगर जो भी विद्यार्थी विद्यालय आकर पढ़ाई करता है तो उसके लिए निम्न व्यवस्था भी कराई जाए।

ऐसी विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह  सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।

क्लासेस/प्रैक्टिकल्स/ एग्जाम आदि के लिए विद्यार्थी को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा।

विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हो उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय आये।

Also Read

इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत... क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त हुआ हादसा

7 Jan 2025 09:33 PM

इटावा Etawah Lion safari Park: इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत... क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त हुआ हादसा

इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत की घटना काफी चिंता जनक है। यह बारासिंघा 15 दिन पहले लखनऊ से लाया गया था। क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त बारहसिंगा दीवार से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें